जयपुर. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने को लेकर उठा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर ने सबको चौंका दिया. अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने पाकिसतान पहुंच गईं. अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई हैं और वह वहां 30 दिनों तक रह सकती हैं. अंजू के इस कदम से एक तरफ जहां उनके परिजन हतप्रभ हैं तो दूसरी तरफ आमलोग भी उनके बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं. इन सबके बीच पाकिस्तानी मीडिया में अंजू को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जा रही हैं, जिनका हीककत से कुछ भी लेनादेना नहीं है.
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘डॉन’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंजू को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई है. इसका शीर्षक है- भारतीय महिला अपने मित्र से मिलने अपर दीर पहुंचीं. इस खबर में एक जगह दावा किया गया है कि अंजू तलाकशुदा हैं. हालांकि, इस दावे की पुष्टि के लिए किसी आधिकारिक सूत्र या दस्तावेज का हवाला नहीं दिया गया है. हालांकि, सच्चाई पाकिस्तानी मीडिया के दावे के उलट है. अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी निवासी अरविंद नाम के शख्स से हुई है. अंजू और अरविंद के दो बच्चे भी हैं. अंजू के पति अरविंद ने इस घटना के बाद कहा कि उनकी पत्नी ने पाकिस्तान जाने के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया. वहीं, अंजूद ने बताया कि यदि वह अपने पति को इस बारे में बतातीं तो वह उन्हें पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं देते.
अंजू की 2007 में हुई थी शादी
अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने वालीं अंजू की शादी साल 2007 में हुई थी. उनका विवाह राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी निवासी अरविंद से हुई थी. अंजू के दो संतान भी हैं. अरविंद ने बताया कि उनकी पत्नी अंजू 20 जुलाई को अचानक से लापता हो गई थीं. वह कहां गईं, इसका कुछ पता नहीं था. बाद में जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह अपने एक दोस्त के पास लाहौर आ गई हैं. कुछ दिनों बाद वापस आ जाएंगी.
अंजू के पिता बोले- मेरी बेटी सनकी है
अंजू के पिता ने अपनी बेटी के इस कदम पर सख्त ऐतराज जताया है. अंजू का बचपन ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बौना गांव में गुजरा. इसी गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद रहते हैं. गया प्रसाद ने धर्म परिवर्तित कर ईसाई बन गए हैं और अब वह गया थॉमस के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने बताया कि अंजू एक सनकी लड़की है. उसकी शादी भिवाड़ी निवासी अरविंद मीणा से करवाई गई थी. गया थॉमस ने बेटी के पाकिस्तान जाने के कदम को गलत करार दिया है.
.
Tags: Jaipur news, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 07:55 IST