पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सीमा हैदर की वापसी का मांग तेज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर भी वापस जाएंगी. सोशल मीडिया पर भी कई लोग उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं. कभी उनके वकील रहे हेमंत परासर भी सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी है. इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं, उसके हिसाब से सीमा हैदर जल्छ पाकिस्तान जाएंगी. इस दौरान सीमा के वकील एपी सिंह ने सफाई दी है कि सीमा पूरी तरह से भारतीय हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने एक बच्ची को जन्मदिया है, जो सचिन मीना की है. उन्होंने किसी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.