Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या हैं कलावा बांधने और उतारने के सही नियम?

क्या हैं कलावा बांधने और उतारने के सही नियम?


हाइलाइट्स

कलावा बांधना बेहद शुभ माना जाता है.
कलावा बांधने से अनेक तरह की परेशानियां दूर रहती है.

Kavala Badhane aur Kholne ke Niyam : हिंदू धर्म में होने वाले धार्मिक पूजा-पाठ और अनुष्ठान के दौरान अक्सर आपने पंडित जी द्वारा कलावा बांधते देखा होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलावा वह सूती धागा होता है जिसे बांधने से व्यक्ति को अनेक तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और उसकी कई सारी परेशानियों से रक्षा भी होती है. कलावे को मौली और रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है. कलावे से जुड़े कई ऐसे नियम है जिन्हें हर हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को जानना चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कलावे का महत्व, उसे बांधने और उतारने का सही तरीका. इसके अलावा जानेंगे उतरे हुए कलावे का क्या करना चाहिए.

कलावे का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा पाठ में बांधा जाने वाला कलवा इसलिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि पूजा-पाठ के दौरान उस कलावे में भगवान की पूरी कृपा और आशीर्वाद निहित होती है. कलावे में उपयोग किए जाने वाला लाल रंग सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. जो मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

यह भी पढ़ें – बस कुछ दिन और….शुक्र ग्रह हुए अस्त, सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, कई क्षेत्र के जातकों पर दिखेगा असर

कलावा बांधने का नियम

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पूजा पाठ के दौरान कलावा बांधना बेहद शुभ माना गया है. पुरुषों और कुंवारी कन्याओं के दाएं हाथ में कलावा बांधा जाता है. वहीं विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में कलावा बांधने की परंपरा है.

इस तरह बांधें कलावा

धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि कलावा बांधते समय एक हाथ में दक्षिणा रखना बेहद जरूरी है. वहीं अपना दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए. अब हाथ में 3, 5 या 7 बार कलावा लपेटना चाहिए. हाथ में रखी दक्षिणा जिसने कलावा बांधा उसे भेंट के रूप में दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें – 11 दिन बाद हरियाली तीज, बहू अपनी सास को क्यों देती है बायना, कैसे निभाई जाती है ये परंपरा?

उतरे हुए कलावे का क्या करें

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिन जातकों ने अपने हाथ में कलावा बांध रखा है, उन्हें मंगलवार या शनिवार के दिन ही उस कलावे को खोलना चाहिए. ये कलावा पूजा घर में बैठकर ही खोलें और उसी समय दूसरा कलावा पूजा घर में बैठकर ही बांध लें. अब उतरे हुए कलावे को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी बहती नदी में प्रवाहित करना शुभ होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments