Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeHealthक्या है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम, कब हुई शुरुआत

क्या है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम, कब हुई शुरुआत


हाइलाइट्स

21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है योग दिवस.
योग दिवस के दिन दुनियाभर में आयोजित होते हैं कई कार्यक्रम.

International Yoga Day 2023 Theme: हर साल 21 जून को दुनियाभर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुनियाभर के कार्यक्रमों को आयोजित कर योग को लेकर जागरूक किया जाता है. लोगों को योग से होने वाले फायदे बताए जाते हैं. योग कई सदियों से भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है. पुरातन काल से ही ऋषि मुनि योग करते रहे हैं. भारत की पहल पर योग के महत्व को देखते हुए इसे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनाया गया है.

कब हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत
27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में इंटरनेशनल योगा डे को मनाने के लिए प्रस्ताव रखा था. जिसके तहत साल में किसी भी एक दिन को योग दिवस के रूप में मनाने की मांग की गई. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाने की घोषणा कर दी गयी. जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसके बाद से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- इंसुलिन से भरे हुए हैं ये 4 ग्रीन जूस, पीते ही गिरने लगता है ब्लड शुगर लेवल! तेजी से कंट्रोल हो सकता है डायबिटीज

इस साल की थीम
इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है. योग करने के जीवन में कई फायदे होते हैं. यह आपको फिट रखता है. रोजाना योग करने से लोगों को कई बीमारियों से निजात मिलती है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व
इंटरनेशनल योगा डे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में योग को लेकर जागरुकता पैदा करना है. इस दिन योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है, इसके फायदे बताए जाते हैं. जिससे लोग रोजाना योगाभ्यास करने का समय निकाल सकें. योग करने से शरीर फिट और तंदरुस्त रहता है. नियमित योग करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं.

इसे भी पढ़ें- ये 5 मीठे फल खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर, आपको रखे फिट और हेल्दी, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

Tags: Health benefit, Health News, International Yoga Day, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments