
[ad_1]
हाइलाइट्स
फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है.
इस रोग में रोगी की पलकों की इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे वो आसानी से मुड़ जाती हैं.
फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम से बचने के लिए अपनी आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए.
Floppy Eyelid Syndrome: फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जिसे बढ़ती उम्र या मोटापे के साथ जोड़ा जाता है. इस समस्या में रोगी की एक या दोनों आंखों की आईलिड यानी पलकें अपनी इलास्टिसिटी खो देती हैं. इसके कारण यह रबर की तरह हो जाती है, जिन्हें आसानी आप ऊपर या नीचे की तरफ मोड़ सकते हैं. इसकी वजह से सोते हुए आंखों के तकिये या अन्य किसी चीज के कांटेक्ट में आने के कारण पालकों के मुड़ जाने से कई समस्याएं हो सकती है. जैसे आंखों का ड्राई होना, उसमें रेडनेस आना, डिस्चार्ज या आई इंफेक्शन होना आदि. अगर इस समस्या का उपचार न किया जाए, तो यह विजन लॉस का कारण भी कर सकती है. जानते हैं आंख से जुड़ी समस्या फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम के लक्षण और बचाव के बारे में.
फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?
हेल्थलाइन के अनुसार अधिकतर लोग समय के साथ आंखों में समस्याओं का अनुभव करते हैं. यह अधिकतर समस्याएं माइनर होती है और अधिक समय तक नहीं रहती. फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम को ओकुलर और सिस्टमिक डिजीज के साथ जोड़ा जाता है जैसे ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया. आंखों में परेशानी होने के साथ ही फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
-खुजली
-रेडनेस
-डिस्चार्ज
-टीयरिंग
फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम से कैसे बचें?
फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम से बचने के तरीके इस प्रकार हैं:
-फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम को मोटापे से जोड़ा जाता है. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए अपने वजन को सही रखें.
-इस समस्या का एक कारण आंखों में इलास्टिन की कमी हो सकता है. अगर ऐसा है तो अपने आंखों को रगड़ने से बचें और डॉक्टर की सलाह लें.
-अगर आपको ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया की समस्या है, तो इसका सही इलाज कराएं ताकि फ्लॉपी आईलिड सिंड्रोम से भी बचा जा सके.
अपनी आंखों का भी उसी तरह से ख्याल रखें जैसे शरीर के अन्य अंगों का रखते हैं. क्योंकि, आंखो में परेशानी आपके जीवन के रंगों को कम कर सकती है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज के ये लक्षण भी हमारी हेल्थ के लिए हो सकते हैं खतरनाक, यहां जानें सब कुछ
ये भी पढ़ें: Colon cancer: क्या होता है कोलोन कैंसर जिससे फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले हैं पीड़ित, जानिए इसे रोकने के उपाय
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 11:54 IST
[ad_2]
Source link