Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या है Super Woman Syndrome? 5 लक्षणों से आप भी करें...

क्या है Super Woman Syndrome? 5 लक्षणों से आप भी करें पहचान


हाइलाइट्स

हर वक्‍त थकान महसूस करना इस सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है.
तनाव और परफेक्‍शन की वजह से महिला हर वक्‍त इरिटेट होती हैं.

 What Is Superwoman Syndrome: आज के लाइफस्‍टाइल में मल्टी टास्किंग होना समय की मांग है. महिलाओं में तो ये स्किल बचपन से ही डेवलप होने लगता है. कहा जाता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं एक साथ कई काम कर सकती हैं. घर के कामकाज से लेकर बच्‍चों की परवरिश, उनकी जरूरतों को पूरा करना, दफ्तर के काम और सही बजट में घर चलाना जैसी जिम्‍मेदारियां अधिकतर महिलाएं ही उठाती रही हैं. लेकिन आज के मॉडर्न लाइफ में हर काम को अकेले पूरा करना और परफेक्‍ट तरीके से करना आसान काम नहीं होता.

प्रतियोगिता के इस युग में कई बार महिलाएं इसकी वजह से  स्‍ट्रेस और एग्‍जायटी की शिकार हो जाती हैं. कई बार तो उनमें डिप्रेशन के लक्षण भी नजर आने लगते हैं. दरअसल मनोवैज्ञानिक भाषा में इसे सुपरवूमन सिंड्रोम या डिजीज का नाम दिया गया है. स्क्रिप हेल्‍थ के मुताबिक, ऑफिस गोइंग, न्‍यू मॉम, होममेकर जैसी जिम्‍मेदारियों को एक साथ निभा रही कई महिलाओं में नींद ना आने से लेकर चक्‍कर आना, अत्‍यधिक तनाव में रहना आदि जैसे लक्षण दिखते हैं जिसे सुपरवुमन सिंड्रोम माना जा सकता हैं.

सुपरवुमन सिंड्रोम के लक्षण

चिड़चिड़ापन- कई महिलाओं में यह देखा जाता है कि वे हर वक्‍त चि‍ड़चिडा़पन महसूस करती हैं. छोटी छोटी बातें उन्‍हें इरिटेट करती हैं और वे किसी सिंपल सी बात पर भी ओवर रिऐक्‍ट कर जाती हैं. यह हर काम में परफेक्‍ट परफॉर्म करने का दबाव हो सकता है.

नींद न आना या अत्यधिक नींद आना- अगर आप रात भर नहीं सो पातीं या आपको दिन भर बिस्‍तर से बाहर आने का मन नहीं करता तो थकान, स्‍ट्रेस और एंग्‍जायटी का ये कारण हो सकता है. यह भी सुपरवूमन सिंड्रोम का एक बड़ा लक्षण है. ऐसा होने पर जरूरी है कि आप अपने डेली रुटीन से थोड़ा ब्रेक लें और सेल्‍फकेयर पर ध्‍यान दें.

इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए सेल्फ केयर जरूरी, इस तरह रखें खुद का ख्याल, जान लें ये 5 आसान तरीके, बेहतर महसूस करेंगी आप

बातों को भूलना और कंसंट्रेशन का अभाव- अगर आप इन दिनों छोटी छोटी बातें भूल जाती हैं तो यह भी सुपरवूमन सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है. दरअसल, आपका दिमाग हर वक्‍त किसी दूसरे काम को सोचने और प्‍लान बनाने में व्‍यस्‍त होता है, ऐसे में अगर आप बिना ध्‍यान दिए कोई काम निपटा रही हैं तो भूलना स्‍वाभाविक ही है. यही नहीं, इस वजह से आपका मन काम में नहीं लगता और आप बस उसे निपटाने की योजना में व्‍यस्‍त रहती हैं.

मांसपेशियों में तनाव और पसीना आना- कई महिलाएं काम के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव महसूस करती हैं और थोड़ा भी काम करने पर पसीने से तर हो जाता है. यही नहीं, आपके शरीर में जगह जगह दर्द और खिंचाव भी महसूस होता रहता है.इस तरह के लक्षण बताते हैं कि आपको रिलैक्‍स होने की जरूरत है, फिजिकली और मेंटली भी.

इसे भी पढ़ें : Period Problem Reasons: पीरियड मिस हो गया? जरूरी नहीं प्रेग्नेंसी ही हो, 5 कारण भी हो सकते हैं जिम्मेदार

Tags: Lifestyle, Mental Health Awareness, Women



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments