Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या होता है नाड़ी दोष, शादी विवाह में माना क्यों माना जाता...

क्या होता है नाड़ी दोष, शादी विवाह में माना क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण, ऐसे पहचानें लक्षण और करें 5 उपाय


हाइलाइट्स

यदि वर-वधू दोनों की एक ही नाड़ी होती है तो इसका निवारण बेहद जरूरी होता है.
नाड़ी दोष में अनेक तरह की आकस्मिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Nadi Dosha : हिंदू धर्म को मानने वाले सभी व्यक्ति शादी विवाह के पहले कुंडली का मिलान अवश्य करवाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकार कुंडली में नाड़ी दोष, भकूट दोष, गण, मैत्री स्वभाव आदि देखकर वर-वधू की कुंडली का मिलान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी की कुंडली में भकूट दोष होता है तो उन्हें विवाह के बाद अनेक तरह की परेशानियां होती है. वहीं यदि किसी जातक की कुंडली में नाड़ी दोष होता है तो विवाह नहीं किया जाता है. ऐसे जातकों को शादी के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक की इनका तलाक भी हो सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से क्या होता है नाड़ी दोष और इसके उपाय.

क्या है नाड़ी दोष?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि वर-वधू दोनों की एक ही नाड़ी होती है तो यह दोष उत्पन्न होता है. नाड़ी दोष तीन प्रकार के होते हैं पहला आदि नाड़ी, दूसरा मध्य नाड़ी और तीसरा अन्त्य नाड़ी.

यह भी पढ़ें – सिर्फ दक्षिण ही नहीं, ये दिशा भी होती है खतरनाक, 5 बातों का रखें विशेष ध्यान, बन सकते हैं कंगाल

नाड़ी दोष के प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि वर-वधू दोनों की एक ही नाड़ी होती है तो इसका निवारण बेहद जरूरी होता है.
यदि बिना नाड़ी दोष निवारण के विवाह किया जाता है तो वधु को गर्भधारण में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा होने वाली संतान भी असामान्य पैदा हो सकती है.
जिन जातकों को नाड़ी दोष होता है उन्हें अनेक तरह की आकस्मिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
दांपत्य जीवन बेहद खराब बीतता है.
नाड़ी दोष के कारण वर वधु में तलाक तक की नौबत आ जाती है.
प्रचलित मान्यता के अनुसार नाड़ी दोष की वजह से वर-वधू में से किसी एक या दोनों की ही मृत्यु की संभावना बनी रहती है.

यह भी पढ़ें – 140 दिन के लिए वक्री होने जा रहे शनि, इस दिन से चलेंगे तिरछी चाल, 5 राशियों पर होगा ऐसा असर

नाड़ी दोष के उपाय

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाड़ी दोष दूर करने के लिए पति पत्नी दोनों को ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना आवश्यक है.
2. मंत्र जाप के अलावा नाड़ी दोष निवारण भी किसी जानकार से करवाना चाहिए.
3. नाड़ी दोष के प्रभाव को कम करने के लिए स्वर्ण अनाज, भोजन, गौ और कपड़ों का दान सर्वोत्तम माना गया है.
4. नाड़ी दोष दूर करने के लिए जातक का जितना वजन है उसके बराबर अन्न का दान करना भी लाभकारी माना जाता है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments