हाइलाइट्स
एग फ्रीजिंग महिलाओं को गर्भधारण की सही उम्र बित जाने के बाद भी प्रेग्नेंसी की सुविधा देती है.
इस प्रक्रिया में डॉक्टर महिला की पूरी जांच पड़ताल करते हैं.
What is Egg freezing: आधुनिकता ने लोगों की जीवनशैली को पूरी तरह बदल दिया है. अब युवाओं की पहली प्राथमिकता शानदार कैरियर को आगे बढ़ाने की होती है. चाहे लड़का हो या लड़की, हर कोई पहले कैरियर बनाने को तरजीह देते हैं. ऐसे में शादी और बच्चा पीछे छूट जाता है. लेकिन आधुनिक समाज विज्ञान से संचालित समाज है. विज्ञान ने अब यह सुविधा दे दी है जिसमें कोई महिला अगर चाहे तो वह गर्भधारण की उम्र में अपने अंडे को सहेज कर रखवा सकती है और कुछ सालों बाद इसी अंडे से गर्भधारण कर सकती हैं.
आमतौर परमहिलाओं में गर्भधारण की वैज्ञानिक उम्र 20 से 30 साल के बीच मानी जाती है लेकिन कैरियर की प्राथमिकता के कारण महिलाएं इस उम्र में मां बनने से परहेज करने लगी हैं. इसलिए आज के युग में एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) का चलन बढ़ रहा है. एग फ्रीजिंग को मेडिकल भाषा में उसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन (ocyte cryopreservation) कहते हैं. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं में गर्भधारण की वास्तविक उम्र में उनसे अंडा निकाल लिया जाता है और इसे सुरक्षित रख लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- अस्थमा मरीज भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, तत्काल बना लें दूरी, सेहत को होगा नुकसान
क्या होती है एग फ्रीजिंग
एग फ्रीजिंग महिलाओं को गर्भधारण की सही उम्र बित जाने के बाद भी प्रेग्नेंसी की सुविधा देती है. मेडिकल न्यूज टूडे के मुताबिक यह एक मेडिकल प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में डॉक्टर महिला की पूरी जांच पड़ताल करते हैं. एक महिला में प्रत्येक महीने एक अंडे का निर्माण होता है. लेकिन प्रत्येक महीने का अंडा फ्रीजिंग के लिए सही नहीं होता, इसलिए जांच के बाद यह पता चलता है कि किस महीने के अंडे को सुरक्षित रखा जाए. अगर अंडा संरक्षित करने की दर कम होगी तो बाद में उस अंडे से प्रेग्नेंसी की संभावना भी कम होगी. इसलिए अंडा निकालने से पहले महिलाओं का इलाज भी किया जा सकता है. जब अंडा पूरी तरह से स्वस्थ्य और गर्भधारण के योग्य होता है तब डॉक्टर बहुत ही बारीकी से अंडे को निकालता है. यह प्रक्रिया बहुत ही सूक्ष्म होती है जिसके कारण छोटी सी सर्जरी भी की जा सकती है. इसके तहत बहुत ही पतली नीडिल से अंडे को निकाला जाता है और इसे सबजीरो टेंपरेचर पर फ्रीज कर दिया जाता है.
फिर कब हो सकती हैं प्रेग्नेंट
महिला अपने अंडाणु को 10-15 साल के लिए भी फ्रीज करवा सकती है. अंडा तब तक उसी अवस्था में रहेगा, जैसा अंडाशय में था. भविष्य में जब महिला मां बनना चाहेगी, आईवीएफ तकनीक से अंडे को निषेचित किया जाएगा और इस निषेचित अंडाणु को महिला के शरीर में प्रवेश कराया जाता है.
कितनी उम्र में एग फ्रीजिंग करवानी चाहिए
आमतौर पर महिलाओं में गर्भधारण करने की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच मानी जाती है. इसके बाद महिलाओं में फर्टिलिटी कम होने लगती है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि 30 साल के बाद महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती. लेकिन अगर महिलाओं के शरीर में जटिलताएं हैं तो 30 के बाद प्रेग्नेंसी में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
एग फ्रीजिंग में कितना खर्च आता है
वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में एक बार में अंडा निकालने का खर्च 10 हजार डॉलर तक आ सकता है. इसके बाद जितने दिनों के लिए एग फ्रीजिंग करवाया जाता है उसका खर्च अलग है. इसके बाद का खर्च करीब 5000 डॉलर तक आ सकता है. 10 से 15 साल तक के लिए एग को फ्रीजिंग करवाया जा सकता है. इंडियाटूडे की एक खबर के मुताबिक भारत में अंडा फ्रीज करवाने में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है.
किन महिलाओं को होता है फायदा
एग फ्रीजिंग उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जिन्हें अपना कैरियर बनाना है और मुकाम हासिल कर बेबी करना है. साथ ही जिन महिलाओं को जेनेटिक बीमारियां, कैंसर या अन्य इंफेक्शन संबंधित बीमारियां हैं, या ऑर्गेन फेल्योर की समस्या हैं, उन महिलाओं के लिए एग फ्रीजिंग बेहतर विकल्प है.
इसे भी पढ़ें- बढ़े हुए शुगर को पूरी तरह गलाकर बाहर निकालेंगे ये 5 मोटे अनाज, डाइट में करें शामिल, तत्काल दिखेगा असर
इसे भी पढ़ें- Prevention of asthma: सर्दी में क्यों परेशान करने लगता है अस्थमा, जानिए कैसे करें इससे बचाव
इसे भी पढ़ें- महीनों पसीना बहाकर घटा लिया है वजन, मेंटेन नहीं किया तो फिर हो जाएंगे मोटे, अपनाएं ये तरीके
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle, Pregnancy
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 15:28 IST