JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मेन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अंडर ग्रेजुएॊ इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट पिछली बार की तरह इस बार भी दो सेशन में किया जाएगा। पहला सेशन जनवरी में और दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित होगा। अब देखना होगा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं से ये तारीखें क्लैश न करें। दरअसल सीबीएसई ने जैसा पहले कहा है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित होगीं, ऐसे में जेईई मेन परीक्षा की तारीख और सीबीएसई परीक्षा एक दिन पर क्लैश नहीं करेंगी। अगर परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी, तो इन परीक्षाओं की तारीखें के क्लैश होनी संभावना है। दरअसल जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षाएं जनवरी 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 को आयोजित होंगी। इसके अलावा एनटीए ने 1,2,3 फरवरी को तारीखें रिजर्व भी की हैं।
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2023) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई । उम्मीदवार परीक्षा के लिए jeemain.nta.nic.in पर 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 (राज 9 बजे) तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख- 12 जनवरी (रात 11:50 बजे तक) है।