ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च किया है और अपना पहला टैबलेट भी लेकर आई है। कंपनी एक के बाद एक नए सेगमेंट्स में कदम रख रही है और इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। यानी कि वनप्लस की ओर से साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग को सीधी टक्कर मिलने वाली है, जिसके पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है।
वनप्लस के मुड़ने वाले स्मार्टफोन का नाम OnePlus V Fold हो सकता है और इसकी रिलीज डेट से जुड़े संकेत नए लीक्स में मिले हैं। कयास लग रहे हैं कि मुड़ने वाले वनप्लस फोन को इस साल की दूसरी छमाही में उसी वक्त लॉन्च किया जाएगा, जब सैमसंग अपने नए फोल्डेबल लाइनअप को शोकेस करेगी। इसका मतलब है कि OnePlus V Fold और Samsung Galaxy Z Fold 5 लगभग एकसाथ ही ग्लोबल मार्केट में आएंगे।
OnePlus का पारदर्शी फोन बना देगा दीवाना, बैक पैनल पर लगी हैं नीले रंग की लाइट्स
टिप्सटर की ओर से शेयर की गई नई जानकारी
लीक्सटर Digital Chat Station की ओर से बताया गया है कि वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन OnePlus V Fold इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा। यानी कि इसे ग्लोबल मार्केट में जुलाई में उतारा जा सकता है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो वनप्लस का फोल्डेबल डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 5 से पहले मार्केट में उपलब्ध हो सकता है। सैमसंग हर साल तीसरी तिमाही के आखिर में अपने फोल्डेबल फोन लाती है।
ओप्पो के फोल्डेबल फोन जैसा होगा डिजाइन
हाल ही में ओप्पो की ओर से क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाला Oppo Find N2 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। वनप्लस और ओप्पो दोनों की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम्स एकसाथ काम कर रही हैं, ऐसे में वनप्लस का मुड़ने वाला फोन इससे प्रेरित हो सकता है। कंपनी ने यह जरूर कन्फर्म किया है कि इसका फोल्डेबल फोन ओप्पो डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन नहीं होगा। DCS लीक्स के मुताबिक, वनप्लस के नए फोल्डेबल फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज से पतला डिजाइन मिल सकता है।
सस्ती हुई OnePlus की महंगी स्मार्टवॉच, अमेजन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
OnePlus V Fold के बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं और इसमें मजबूत हिंज डिजाइन के साथ Hasselblad-ट्यून्ड कैमरा सेटअप मिल सकता है। देखना होगा कि नए फोल्डेबल फोन में फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा या फिर Snapdragon 8 Plus Gen 1 दिया जाएगा। Oppo Find N2 के FHD और QHD डिस्प्ले के मुकाबले वनप्लस फोन में बेहतर 2K डिस्प्ले रेजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद की जा रही है।