शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते लेकिन जब भी आते हैं तो उनका हर पोस्ट वायरल हो जाता है। वह ट्विटर पर कई बार #AskSRK सेशन करते हैं जहां वह फैन्स से रूबरू होते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं। अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर से शाहरुख ट्विटर पर फैन्स का दिल जीत लेते हैं। ऐसे वक्त में जब उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान‘ का विरोध किया जा रहा है शनिवार को वह ट्विटर पर आए। शाहरुख ने फिल्म से लेकर रोनाल्डो और मेस्सी पर भी जवाब दिया।
शाहरुख ने ट्विटर पर फैन्स से की बात
शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि 15 मिनट है वह फैन्स के सवाल लेंगे। इस पर एक यूजर ने पूछा, ‘#AskSRK हमेशा 15 मिनट का क्यों होता है? ‘ तो शाहरुख ने कहा, ‘क्योंकि सभी को 15 मिनट की लोकप्रियता की जरूरत होती है।‘ फैन्स शाहरुख के इस ट्वीट को उनका विरोध कर रहे लोगों से जोड़कर देखने लगे।
एक यूजर ने पूछा, ‘मेस्सी से क्रिस्टियानो रोनाल्ड ज्यादा अच्छा क्यों है? ‘ शाहरुख कहते हैं, ‘एक सलाह देता हूं सबसे अच्छा मत खोजो, इससे जो अच्छा है वह खराब हो जाता है।‘ सलमान खान की फेवरेट फिल्म पूछने पर शाहरुख ने बताया, ‘बजरंगी भाईजान‘।
एक यूजर पूछते हैं, ‘आपके घर में सबसे शरारती कौन है? तो किंग खान ने कहा, ‘मुझे लगता है मैं हूं।‘ एक फैन पूछते हैं, ‘पठान के पहले दिन के प्रीडक्शन पर क्या कहना है आपका? ‘ शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मैं प्रीडक्शन लगाने के बिजनेस में नहीं हूं। मैं मनोरंजन करने के बिजनेस में हूं जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराट आ सके।‘
अगले साल आएंगी 3 फिल्में
बता दें कि ‘पठान‘ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख खान के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। ‘पठान‘ के बाद शाहरुख खान की अगले साल ‘डंकी‘ और ‘जवान‘ आएगी।