Home National क्यों इजरायल को ही चेतावनी देने लगा US, हारे इंग्लैंड के नाम कौनसा बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड; टॉप 5

क्यों इजरायल को ही चेतावनी देने लगा US, हारे इंग्लैंड के नाम कौनसा बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड; टॉप 5

0
क्यों इजरायल को ही चेतावनी देने लगा US, हारे इंग्लैंड के नाम कौनसा बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड; टॉप 5

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इजरायल-हमास युद्ध में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ना जारी है। खबर है कि मृतकों की संख्या 4000 के आसपास पहुंच गई है। इधर, वतन की रक्षा के लिए दुनियाभर के यहूदियों ने इजरायल का रुख करना शुरू कर दिया है। वहीं, इजरायल भी बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेताया है कि गाजा पर कब्जा करने की कोशिश बड़ी गलती साबित हो सकती है। देखें सुबह के 5 बड़े अपडेट्स।

विदेशों में रहने वाले यहूदी भी जंग में उतरेंगे, हथियार उठाने पहुंच रहे इजरायल; 50 साल बाद ऐसा युद्ध

इजरायल पहले ही साफ कर चुका है कि जंग हमास ने शुरू की है, लेकिन खत्म वे करेंगे। यही जोश इजरायल के बाहर दुनियाभर में फैले यहूदियों में भी नजर आ रहा है। खबरें हैं कि अन्य देशों में मौजूद इजरायली अब अपने घर का रुख कर रहे हैं, ताकि देशवासियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ सकें। खास बात है कि IDF यानी इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी वॉलिंटियर्स और रिजर्विस्ट्स को युद्ध में मदद करने के लिए कहा है। बीते रविवार से लगभग हर रोज 50 साल की उम्र तक के इजरायली वतन वापसी कर रहे हैं। IDF ने 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को बुलाया है। अह्वान के समय इजरायल में ही थे। कहा जा राह है कि साल 1973 में हुए किप्पूर युद्ध के बाद से यह महाजुटान नहीं देखा गया है।

(विस्तार से पढ़ें)

भगवान नहीं हैं जज, हाथ जोड़कर न करें बात; हाईकोर्ट ने क्यों दे दी ऐसी सलाह

केरल हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि अदालत में जजों के सामने हाथ जोड़कर केस पेश करने की कोई जरूरत नहीं है। उच्च न्यायालय का कहना है कि वादियों और वकीलों का कोर्ट के सामने केस पेश करने का अधिकार है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जज अपना संवैधानिक कर्तव्य निभा रहे हैं और वे भगवान नहीं हैं। वादी कोर्ट में हाथ जोड़कर और आंखों में आंसू लेकर अपनी बात रख रही थी। इसके बाद कोर्ट ने यह टिप्पणी की। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने कहा कि भले ही अदालत को न्याय का मंदिर कहा जाता है, लेकिन बेंच पर कोई भगवान नहीं है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों को मर्यादा बनाए रखने के अलावा वादी या वकीलों से कोई अलग तरह के सम्मान की जरूरत नहीं है।

(विस्तार से पढ़ें)

हमास और इजरायल की जंग में अमेरिका ने मारी पलटी! बाइडेन ने नेतन्याहू को चेताया- गाजा पर कब्जा होगी बड़ी गलती

मिडिल ईस्ट में बढ़ रही खूनी जंग के बीच जहां इजरायली सैनिक गाजा पट्टी पर कब्जा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जो अभी तक जंग में इजरायल के साथ दिख रहे थे उन्होंने नेतन्याहू को चेतावनी दी है कि गाजा पर इजरायल का कब्जा एक बड़ी गलती होगी।  राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में इज़रायल को गाजा पर दोबारा कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी। इजरायल और हमास के बीच जंग में कम से कम 4000 लोगों को मौत हो चुकी है, जिसमें आम नागरिकों की संख्या काफी ज्यादा है। मरने वालों में कम से कम 29 अमेरिकी भी शामिल हैं।

(विस्तार से पढ़ें)

अफगानिस्तान से हारकर इंग्लैंड के नाम जुड़ा वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 48 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को रविवार रात वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जी हां, इंग्लैंड वर्ल्ड कप हिस्ट्री में सबसे अधिक 11 टीमों से मैच हारने वाला देश बन गया है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 10 टीमों से हारा था। इंग्लैंड को इस हार ने झकझोर कर रख दिया है।

(विस्तार से पढ़ें)

शाहरुख खान बोले- ‘लोगों को लगता है कि करण जौहर और मैं दोस्त हैं, लेकिन हम फ्रेंड्स नहीं हैं’

‘कुछ कुछ होता है’ को आए 25 साल हो गए हैं। ऐसे में फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जब फैंस फिल्म का लुत्फ उठा रहे थे तभी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पहुंचे। उन्होंने फैंस को स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पेशल सरप्राइज दिया। रानी और शाहरुख के साथ करण जौहर भी ‘कुछ कुछ होता है’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए।

(विस्तार से पढ़ें)

[ad_2]

Source link