03
इस मॉल में आप कई बड़े इंटरनैशनल और कई बड़े इंडियन ब्रांड्स से गारमेंट्स, ज्वेलरी और अपने लिए कई एक्सेसरीज ले सकते हैं. यहां पर आपको लुई वेटन, चिटियन डायर, ह्यूगो बॉस, वर्साचे, कार्टियर, कैनाली, अरमानी और इंडियन में रोहित बाल, सुनीत वर्मा और तरुण तिहलानी, आदि सब मिल जाएंगे.