Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetक्यों बैन हुआ Google की टक्कर वाला ChatGPT ! वजह जानकार...

क्यों बैन हुआ Google की टक्कर वाला ChatGPT ! वजह जानकार रह जाएंगे हैरान


नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबोट ChatGPT को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फ्यूचर सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है, जो आने वाले दिनों में Google की जगह लेगा। हालांकि अमेरिका में ChatGPT को कई स्कूल में बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ChatGPT को न्यूयार्क डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन की तरफ से बैन कर दिया गया है।

बच्चे ChatGPT का कर रहे थे गलत इस्तेमाल
डिपार्टमेंट ने कहा है कि ChatGPT को न्यूयार्क में स्टूडेंट्स और टीचर के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। डिपार्टमेंट की मानें, तो स्टूडेंट्स और टीचर ChatGPT को अपनी पर्सनल डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। जबकि उन डिवाइस में चैटजीपीटी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, जो डिवाइस स्कूल सिस्टम से लिंक्ड हैं।

ChatGPT से ऑनलाइन साहित्यिक चोरी की घटनाएं बढ़ी
ChatGPT को गूगल का विकल्प माना जा रहा है। चैटबोट कन्वर्सेशन एबिलिटी ChatGPT को ज्यादा वास्तविक बनाती हैं। साथ ही इसका स्टूडेट्स की लर्निंग पर गलत असर पड़ रहा है। AI Chatbot की मदद से स्टूडेंट्स अपने होमवर्क को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में न्यूयार्क एजूकेशन डिपार्टमेंट ने ChatGPT के इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की है। इससे धोखेबाजी और साहित्यिक चोरी बढ़ने की संभावना है।

गूगल पर भी लग रहे आरोप
न्यूयार्क के एजूकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से बच्चों के होम वर्क चीटिंग करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद ऐसा फैसला लिया गया। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि गूगल भी पिछले 15 से 20 सालों से ऐसा ही काम कर रहा है, जहां बच्चें गूगल से ऑनलाइन जवाब ढूढ़कर लिखते हैं। लेकिन मौजूदा वक्त में फिलहाल न्यूयार्क पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां ChatGPT को बंद कर दिया गया है, जिसे गूगल की टक्कर में लॉन्च किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments