
[ad_1]
हाइलाइट्स
सूर्य जब देव गुरु बृहस्पति की राशि में प्रवेश करते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है.
साल 2024 में दो बार खरमास लगेगा. पहला खरमास मार्च में और दूसरा दिसंबर में लगेगा.
सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. वे 12 राशियों में क्रमवार गोचर करते हैं, उसका शुभ और अशुभ प्रभाव लोगों पर पड़ता है. सूर्य जब देव गुरु बृहस्पति की राशियों मीन और धनु में प्रवेश करते हैं तो उस समय खरमास लग जाता है. यह खरमास अंग्रेजी कैलेंडर के मार्च-अप्रैल और दिसंबर-जनवरी के बीच लगता है. वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार, खरमास फाल्गुन-चैत्र और मार्गशीर्ष-पौष माह के बीच लगता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि खरमास क्यों लगता है? इस साल 2024 में खरमास कब कब लगेगा?
खरमास क्यों लगता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव जब देव गुरु बृहस्पति की राशि में प्रवेश करते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है. इस वजह से लोग इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. हालांकि यह भी तर्क दिया जाता है कि सूर्य देव अपने गुरु की सेवा करने लगते हैं और वे किसी मांगलिक कार्य में उपस्थित नहीं होते हैं. मांगलिक कार्यों में नवग्रहों की पूजा होती है, उनके लिए हवन करते हैं. जब ग्रहों के राजा सूर्य ही उपस्थित नहीं होंगे तो मांगलिक कार्य कैसे होंगे. इस वजह से जब भी सूर्य देव बृहस्पति की राशियों मीन और धनु में आते हैं तो खरमास लग जाता है.
ये भी पढ़ें: कब है फाल्गुन पूर्णिमा? किस समय होगा स्नान और दान, उस दिन लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण
साल 2024 में कब-कब लगेगा खरमास?
साल 2024 में दो बार खरमास लगेगा. पहला खरमास मार्च में लगेगा और दूसरा खरमास दिसंबर में लगेगा.
1. पहला खरमास कब है?
इस साल का पहला खरमास 14 मार्च दिन गुरुवार से लगेगा. उस दिन सूर्य देव सुबह में 11 बजकर 16 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे. उस दौरान सूर्य की मीन संक्रांति होगी. उस समय से खरमास लग जाएगा.
खरमास का समापन: 14 मार्च को लगा खरमास 13 अप्रैल 2024 तक रहेगा. 13 अप्रैल को शाम 07 बजकर 45 मिनट पर सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे, उसके साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंगल का होगा कुंभ में प्रवेश, 5 राशि के जातक 40 दिन तक रहें सावधान! पढ़ें सभी 12 राशियों पर प्रभाव
2. दूसरा खरमास
साल 2024 का दूसरा खरमास 15 दिसंबर दिन रविवार को लगेगा. सूर्य देव 15 दिसंबर को रात 08 बजकर 49 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. उस समय से खरमास शुरु होगा. इसका समापन अगले साल 2025 में मकर संक्रांति को होगा.
खरमास में क्या न करें
खरमास के समय में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते हैं और न ही कोई नया काम शुरु करते हैं. खरमास के समय में विवाह, मुंडन, सगाई, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्य नहीं करते हैं. खरमास में लोग नया मकान बनवाने का शुभ काम नहीं करते हैं और न ही नई दुकान का शुभारंभ करते हैं. इस समय में नए वाहन की खरीदारी भी नहीं करते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 11:08 IST
[ad_2]
Source link