Home Life Style क्रिकेट ग्राउंड में इतनी धूप, लेकिन फिर भी चमकता है विराट कोहली का चेहरा, जान लें सीक्रेट स्किनकेयर टिप्स

क्रिकेट ग्राउंड में इतनी धूप, लेकिन फिर भी चमकता है विराट कोहली का चेहरा, जान लें सीक्रेट स्किनकेयर टिप्स

0
क्रिकेट ग्राउंड में इतनी धूप, लेकिन फिर भी चमकता है विराट कोहली का चेहरा, जान लें सीक्रेट स्किनकेयर टिप्स

[ad_1]

Last Updated:

विराट कोहली की दमकती त्वचा का राज उनकी स्किनकेयर रूटीन में छिपा है. वो चेहरे को साफ रखते हैं, सनस्क्रीन लगाते हैं, भरपूर पानी पीते हैं और हेल्दी डाइट लेते हैं.

क्रिकेट ग्राउंड में इतनी धूप, लेकिन फिर भी चमकता है विराट कोहली का चेहरा

विराट कोहली की स्किन कैसे चमकती है.

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली की दमकती त्वचा का राज उनकी स्किनकेयर रूटीन में छिपा है.
  • वो चेहरे को साफ रखते हैं, सनस्क्रीन लगाते हैं और भरपूर पानी पीते हैं.
  • हेल्दी डाइट और अच्छी नींद भी उनकी स्किन की चमक का कारण है.

विराट कोहली सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी दमकती और साफ त्वचा के लिए भी काफी मशहूर हैं. क्रिकेट जैसे खेल में घंटों मैदान पर तेज धूप, पसीना और धूल में रहने के बावजूद उनकी स्किन हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है. बहुत से लोग सोचते हैं कि शायद ये सिर्फ कैमरे की कमाल है, लेकिन असलियत ये है कि विराट अपनी त्वचा की देखभाल को भी उतनी ही गंभीरता से लेते हैं जितनी अपनी फिटनेस को. उनकी स्किन का ये ग्लो और ताजगी का राज कुछ आसान लेकिन जरूरी स्किनकेयर टिप्स में छिपा है, जिन्हें कोई भी फॉलो कर सकता है.

सबसे पहली और जरूरी बात है चेहरे को साफ रखना. विराट कोहली जैसी स्किन चाहिए तो दिन में कई बार अपने चेहरे को साफ पानी से धोना न भूलें और एक अच्छे क्वालिटी वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप को सूट करे. अगर आप भी विराट कोहली की तरह ग्राउंड पर रहते हैं या ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपको भी स्किन पर धूल-मिट्टी और पसीना का सामना करना पड़ता होगा, इससे बचन के लिए साफ पानी से फेस वॉश जरूर करें. चेहरा धोना बहुत जरूरी होता है ताकि पोर्स बंद न हों और पिंपल्स न निकलें. आम लोग भी अगर दिन में दो से तीन बार अपना चेहरा हल्के फेस वॉश से साफ करें तो स्किन हेल्दी रह सकती है.

दूसरी सबसे जरूरी है सनस्क्रीन का इस्तेमाल. विराट कोहली जब भी बाहर मैदान में उतरते हैं, तो उससे पहले सनस्क्रीन जरूर लगाते हैं. तेज धूप से स्किन पर टैनिंग, जलन और दाग-धब्बे हो सकते हैं, इसलिए एसपीएफ वाला सनस्क्रीन चेहरे पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. अगर आप भी रोजाना धूप में बाहर निकलते हैं, तो घर से निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना आदत बना लें. इससे आपकी स्किन तेज धूप के असर से बचेगी.



[ad_2]

Source link