Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeNationalक्रिकेट में अगले 24 घंटे हैं कमाल! 4 खिलाड़ी बन जाएंगे 'शतकवीर',...

क्रिकेट में अगले 24 घंटे हैं कमाल! 4 खिलाड़ी बन जाएंगे ‘शतकवीर’, 147 साल में महज 75 ही हासिल कर पाए यह मक़ाम


नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम साबित होने जा रहे हैं. इस दौरान 4 खिलाड़ी वो उपलब्धि हासिल करेंगे, जो 147 साल में सिर्फ 75 खिलाड़ी कर पाए हैं. ये चार खिलाड़ी 3 अलग-अलग देशों के हैं और इनमें एक भारतीय भी है. यह उपलब्धि है टेस्ट करियर में 100 मैच खेलने की. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की इस उपलब्धि का गवाह धर्मशाला का खूबसूरत स्टेडियम बनेगा.

मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच गुरुवार से 5 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है. इसलिए सीरीज के नतीजे पर तो धर्मशाला टेस्ट का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में अपनी रैंक बेहतर रखने के लिए दोनों ही टीमें यह मैच जीतना चाहेंगी.

100 टेस्ट के बाद सबसे अधिक रन किसके नाम, किसने झटके ज्यादा विकेट, अश्विन किसे छोड़ेंगे पीछे? शतक में नंबर-1 कौन

कई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिहाज से भी यह मैच बेहद अहम है. जैसे कि रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अब तक 99-99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जैसे ही वे मैदान पर उतरेंगे, वैसे ही उनके नाम के सामने 100 टेस्ट दर्ज हो जाएंगे. यह ऐसी उपलब्धि है, जो 147 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ 75 क्रिकेटर हासिल कर सके हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैच में 507 विकेट लिए हैं और 5 शतक की मदद से 3309 रन भी बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के नाम 99 टेस्ट मैच में 5974 रन हैं. इनमें 12 शतक शामिल हैं.

भारत-इंग्लैंड मुकाबला शुरू होने के करीब 18 घंटे बाद न्यूजीलैंड में भी टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का यह मुकाबला केन विलियम्सन (Kane Williamson) और टिम साउदी के
लिए बेहद अहम है. अश्विन और बेयरस्टो की तरह ये खिलाड़ी भी अब तक 99-99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. यानी जैसे ही ये खिलाड़ी क्राइस्टचर्च के मैदान पर उतरेंगे, वैसे ही इनके नाम भी 100 टेस्ट दर्ज हो जाएंगे. विलियम्सन ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 32 शतकों की मदद से 8675 रन बनाए हैं. टिम साउदी ने 99 टेस्ट मैच में 378 विकेट लिए हैं और 2072 रन भी बनाए हैं.

Tags: India Vs England, Jonny Bairstow, Kane williamson, R ashwin, Tim Southee



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments