ऐप पर पढ़ें
क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले Cult.Sport ने भारत में अपनी बेहद खास स्मार्टवॉच- Cult.Sport Ace X को लॉन्च किया है। कंपनी की लेटेस्ट वॉच मैच के लाइव स्कोर बताएगी। यह कंपनी की तीसरी स्मार्टवॉच है। इससे पहले कल्ट.स्पोर्ट बीट्स और बर्न को मार्केट में लॉन्च कर चुका है। कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच की कीमत 3499 रुपये रखी है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। यह वॉच चार कलर ऑप्शन ब्लैक सिलिकॉन, ब्लू सिलिकॉन, ग्रे सिलिकॉन और ACE X Luxe में आती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कल्ट.स्पोर्ट की नई वॉच में आपको 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 466×466 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। वॉच में कंपनी ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और वर्किंग क्राउन भी ऑफर कर रही है। इसमें आपको क्विक रिप्लाइ, सोशल मीडिया QR कोड और क्विक डायल पैड फीचर भी देखने को मिलेगा। रियल टाइम लाइव क्रिकेट स्कोर बताने वाली इस वॉच में 112 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला Oppo का नया स्मार्टफोन, मिलेंगे दो डिस्प्ले
इसके अलावा इसमें आपको हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी मिलेगा। यह वॉच स्लीप और कैलोरी ट्रैकिंग के साथ यूजर के स्टेप्स को भी काउंट करती है। वॉच में आपको सिंगल चिप अडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी। यह वन-टैप पेयरिंग और BLE 5.3 टेक्नोलॉजी के साथ आती है। वॉच में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स रिकॉग्निशन फीचर भी दिया गया है। यह रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल वर्कआउट और साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटी को ऑटोमैटिकली पहचान लेता है। बताते चलें कि कंपनी इस वॉच के साथ ब्राउन लेदर, ब्लू लेदर, सिल्वर स्टील और ब्लैक स्टील का स्ट्रैप ऑप्शन भी दे रही है।
वनप्लस ला रहा अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर