हाइलाइट्स
भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा तंज.
‘यह 1962 का भारत नहीं है, यह मोदी जी का सशक्त भारत है.’
‘1962 की गलती को छिपाने के लिए आज कांग्रेस ड्रामा कर रही है.’
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में आज भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में कांग्रेस (congress) ने वाकआउट किया. इससे पहले कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत-चीन मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में गांधी जी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने तंज कसा है.
ANI के अनुसार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में ब्रेक पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि नया साल और क्रिसमस का समय आ गया है, कहीं गाड़ी रिपेयर होगी, इसके साथ औरों की भी होगी. उन्होंने आगे कहा कि रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने इस मामले पर सदन में देश के सामने बात रखी. उन्होंने देश को बताय कि भारत की एक इंच भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है. भारतीय सेना ने पहले भी अतिक्रमण करने वालों को जवाब दिया था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है. यह मोदी जी का सशक्त भारत है. यह पहले से कहीं ताकतवर भारत है. कांग्रेस आज किसी और की भाषा बोलती है. उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन चीनी दूतावास से मिला हुआ है. डोकलाम की घटना के समय राहुल गांधी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ने के बजाय चीन के अधिकारियों के साथ देखे गए थे.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि 1962 की गलती को छिपाने के लिए आज ये सब ड्रामा कर रहे हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दे ही नहीं बचा है. भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर लोगों के खेत उजाड़े जा रहे हैं. स्कूलों को बंद किया जा रहा है. यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मालूम हो कि आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag thakur, Bharat Jodo Yatra, Parliament, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 15:30 IST