नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर वीवो (Vivo) इंडियन यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लेकर हाजिर है। वीवो के इस सेल की शुरुआत आज से हो गई है। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में आप Vivo V25 Series और वीवो Y75 सीरीज के स्मार्टफोन्स के अलावा वीवो Y35 भी 2500 रुपये तक के कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं। आइए डीटेल हैं कि कौन से स्मार्टफोन पर कंपनी कितना कैशबैक ऑफर कर रही है।
वीवो V25 सीरीज पर ऑफर
वीवो V25 प्रो को दो वेरिएंट 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। लॉन्च के समय से ही फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट 35,990 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
वीवो V25 की बात करें, तो इसके 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमच 27,999 रुपये और 12जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वीवो की इयर-एंड सेल में यह फोन 2 हजार रुपये के कैशबैक के साथ आपका हो सकता है। कैशबैक के लिए आपको ICICI या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
वीवो Y75 4G और Y75 5G पर भी डिस्काउंट
लॉन्च के समय वीवो Y75 4G की कीमत 20,990 रुपये और वीवो Y75 5G की कीमत 21,990 रुपये थी। सेल में फोन का 4G वेरिएंट 1500 रुपये की छूट के साथ आपका हो सकता है। यह कैशबैक भी ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। SBI के ग्राहक भी क्रेडिट कार्ड EMI में इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। वीवो Y75 5G की बात करें, तो यह 1 हजार रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जजा सकता है।
वीवो Y35 पर भी ऑफर
वीवो Y35 कंपनी की क्रिसमस और न्यू इयर सेल में बेस्ट ऑफर में खरीजा जा सकता है। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 18,499 रुपये थी। इसे आप अभी एक हजार रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। यह कैशबैक ऑफर SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है।