Home Entertainment क्रीम से डार्क सर्किल छिपा रही थीं उर्फी जावेद, रिएक्शन की वजह से पड़ गए लेने के देने

क्रीम से डार्क सर्किल छिपा रही थीं उर्फी जावेद, रिएक्शन की वजह से पड़ गए लेने के देने

0
क्रीम से डार्क सर्किल छिपा रही थीं उर्फी जावेद, रिएक्शन की वजह से पड़ गए लेने के देने

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उर्फी जावेद की पहचान उनके काम से ज्यादा उनके आउटफिट की वजह से होती रही है। हालांकि कई बार जिस तरह का आउटफिट और मेकअप वो कैरी करती हैं, यह उनके लिए परेशानी की वजह बन जाता है। एक बार जब उर्फी जावेद ने कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहनी थी तो उनके शरीर पर कई जगह कट लग गए थे, इसी तरह अब मेकअप की वजह से उनके लिए मुश्किल हो गई है।

उर्फी को नुकसान कर गई ये क्रीम

इन दिनों रियलिटी टीवी शो Splitsvilla 14 में नजर आ रहीं उर्फी जावेद ने एक अंडर आय फिलर लगाया था, जो उनकी स्किन पर रिएक्ट कर गया। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह एक्सपीरियंस शेयर किया है। उर्फी जावेद ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- डार्क सर्किल क्रीम्स एक स्कैम हैं।

उर्फी की आंखों के नीचे काले घेरे

उर्फी जावेद ने वो फोटो शेयर की है जिसमें उनकी आंखों के नीचे काले निशान दिखाई पड़ रहे हैं। यह निशान उनकी आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्किल्स से अलग हैं। उर्फी जावेद ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी आंखों के नीचे ये निशान मारपीट या चोट की वजह से नहीं आए हैं, बल्कि यह उनका अंडर आय फिलर था जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

डार्क सर्किल क्रीम से हो गया नुकसान

उर्फी जावेद ने लिखा, ‘तो कल मैंने इसे मेकअप से छिपाया था। कह सकती हूं कि मुझे इस बात पर फक्र है…. नहीं, किसी ने मुझे मारा नहीं था, मैंने एक अंडर आय फिलर खरीदा था और इससे यह निशान पड़ गए। इस तरह की सभी डार्क सर्किल क्रीम्स स्कैम हैं। मत खरीदिए।’ उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

[ad_2]

Source link