Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalक्रेटा और वेन्यू से सस्ती SUV ला रही हुंडई, टाटा और मारुति...

क्रेटा और वेन्यू से सस्ती SUV ला रही हुंडई, टाटा और मारुति के लिए बनेगी मुसीबत, सभी सुविधाओं से लैस होगी कार


हाइलाइट्स

एसयूवी क्रेटा और वेन्यू के तरह भी सभी तरह के फीचर्स से लैस होगी.
नई हुंडई माइक्रो एसयूवी को एक सनरूफ के साथ देखा गया था
अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है.

Hyundai New SUV: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में जल्द ही एक नई और किफायती एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह एसयूवी क्रेटा और वेन्यू से भी छोटी और सस्ती होगी. खास बात ये है कि क्रेटा और वेन्यू के तरह भी सभी तरह के फीचर्स से लैस होगी. कंपनी इसमें ग्रैंड i10 का इंजन इस्तेमाल कर सकती है. लॉन्च होने पर यह कार मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और निसान मैग्नाइट को कड़ी टक्कर देगी. यह कंपनी की तरफ से लॉन्च की जाने वाली देश में पहली माइक्रो एसयूवी होगी.

इंडिया कार न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई फिलहाल माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. इस एसयूवी को  Hyundai Ai3 (कोडनेम) नाम दिया गया है. इसके टेस्टिंग मॉडल को कुछ दिलचस्प डिजाइन के साथ कई बार कैमरे में कैद किया गया है. नई कार का डिजाइन  हुंडई कैस्पर की तरह हो सकता है, जिसे कंपनी चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेचती है, लेकिन यह थोड़ी लंबी होगी.

ये भी पढ़ें- कभी भी ‘यमराज से मुलाकात’ करा सकती हैं ये 7 कार! खरीदने से पहले जरूर सोचना, सेफ्टी से समझौता पड़ न जाए भारी 

कई फीचर्स से लैस होगी एसयूवी
रिपोर्ट्स की मानें तो नई हुंडई माइक्रो एसयूवी को एक सनरूफ के साथ देखा गया था, जिसे लॉन्च होने पर टॉप मॉडल में दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सनरूफ के साथ आने वाली माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी. फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और H-शेप लाइट एलिमेंट के साथ टेललैंप्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, LED DLRs और एलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाएंगे. अभी तक छोटी एसयूवी के इंटीरियर के बारे में कुछ पता नहीं चल सकता है, हालांकि इसके फीचर्स ग्रैंड आई10 निओस की तरह हो सकते हैं.

पावरफुल होगा इंजन
फिलहाल कार निर्माता ने अभी तक अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. हालांकि, यह 1200 cc के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है, जो 83bhp की पावर और 113.8Nm का टार्क देता है. Grand i10 Nios हैचबैक में भी यही इंजन  काम करता है. मिनी एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. सीएनजी विकल्प भी हो सकता है. क्रेटा और वेन्यू दोनों ही हुंडई बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं. यह दोनों हमेशा टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाती हैं. अगर नई छोटी एसयूवी किफायती रहती है तो हुंडई को जबरदस्त फायदा हो सकता है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Hyundai, Hyundai Venue



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments