हाइलाइट्स
कारोबारी अमित अग्रवाल के रांची और कोलकाता के ठिकानों पर छापे
ईडी के बाद झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मारे छापे
अवैध खनन से जुड़े केस को दबाने के लिए घूस देने के है आरोप
नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को कारोबारी अमित अग्रवाल के कोलकाता और रांची में स्थित ठिकानों पर छापे मारे. अमित अग्रवाल पर आरोप है कि उसने झारखंड के करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुडे़ मामले को दबाने के लिए अन्य लोगों को घूस दी. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उस पर की गई कार्रवाई के बाद कानून से जुड़े लोगों और जांच एजेंसी के अफसरों को कानूनी पचड़े में फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि रांची और कोलकाता में CBI की छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत मिले हैं. कोर्ट के आदेश के बाद CBI ने एफआईआर दर्ज की थी.
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर हुई जिसने एजेंसी को प्रारंभिक जांच करने के लिए कहा था. यह मामला रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से शिव शंकर शर्मा द्वारा दायर एक रिट याचिका से संबंधित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अग्रवाल छद्म कंपनियों के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काले धन को सफेद कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 22:20 IST