Home Business खरीदनी है नई कार तो करें थोड़ा इंतजार, मारुति ला रही 2 नई ‘सस्ती’ एसयूवी

खरीदनी है नई कार तो करें थोड़ा इंतजार, मारुति ला रही 2 नई ‘सस्ती’ एसयूवी

0
खरीदनी है नई कार तो करें थोड़ा इंतजार, मारुति ला रही 2 नई ‘सस्ती’ एसयूवी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मारुति भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है.
कंपनी सस्ते मॉडल बनाने के लिए जानी जाती है.
अगले साल कंपनी दो नई सस्ती एसयूवी लाएगी.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2022 में देश में दो नई एसयूवी – नई ब्रेज़ा (All New Brezz) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) लॉन्च की थी. इन दोनों एसयूवी को बायर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, क्योंकि दोनों ही कारों के लिए वर्तमान में 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इंडो-जापानी ऑटोमेकर का टारगेट एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करना है, जिस पर वर्तमान में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी का दबदबा है.

सेल बेहतर करने के लिए मारुति सुजुकी अब 2023 में देश में दो नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी एक नया एसयूवी कूप लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम वाईटीबी (YTB) और जिम्नी 5-डोर (Jimny 5 Door SUV) लाइफस्टाइल एसयूवी होगा. दोनों एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम होगी.

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: कन्फर्म ! ऑटो एक्सपो में किआ की 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा

10 लाख से कम होगी कीमत
इन दोनों कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी. यह कंपनी की तीसरी सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) ब्रांड की तीसरी SUV होगी. मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप और जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपना ग्लोबल डेब्यू करने वाली है. जबकि YTB SUV कूप को 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिम्नी LWB 2023 की दूसरी छमाही में सेल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. वास्तव में, Maruti Suzuki भारतीय ऑटो एक्सपो में YTB SUV कूप की कीमतों की घोषणा भी कर सकती है.

हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित
फ्रंट फेशिया ग्रैंड विटारा के साथ स्टाइल को शेयर करने की संभावना है, जिसमें व्यापक ग्रिल और क्रोम स्ट्रिप्स के साथ एक तेज डिजाइन वाली नाक है, साथ ही स्लिम एलईडी डीआरएल और 3-ब्लॉक नेक्सा सिग्नेचर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है. नए मॉडल में व्हील आर्च, ब्लैक साइड क्लैडिंग, कूप जैसी रूफलाइन और उठा हुआ सस्पेंशन होगा.

यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross 3 रो एमपीवी की कीमत से उठा पर्दा, जानें पूरी डिटेल

केबिन लेआउट और फीचर्स
केबिन लेआउट और फीचर्स बलेनो हैचबैक के साथ साझा किए जाएंगे. इसे NEXA डीलरशिप नेटवर्क के जरिए सेल किया जाएगा. नई YTB SUV कूप या बलेनो क्रॉस निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और हुंडई वेन्यू / किआ सोनेट को टक्कर देगी. यह हल्के हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के जरिए संचालित होगा. निचले वेरिएंट में 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.

Tags: Auto Expo, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno

[ad_2]

Source link