
[ad_1]
भारत में सबसे ज्यादा Xiaomi और Realme के 5G स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है। इसमें 10 हजार से 20 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में 20 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। इनकी कुल हिस्सेदारी करीब 80 फीसद है।
भारत में तेजी से बढ़ा रहा 5G का दायरा
बता दें कि भारत में 5G नेटवर्क को रोलाउट कर दिया गया है। Airtel और Jio की ओर से फ्री में यूजर्स को 5G सर्विस ऑफर की जा रही है। हालांकि यह सर्विस कुछ चुनिंदा शहरों तक सीमित है। लेकिन लोगों को मालूम है कि एक साल के अंदर देशभर में 5G नेटवर्क रोलआउट हो जाएगा। ऐसे में भारतीय अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर 5G को ही खरीद रहे हैं। अगर महंगे 5G स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें सैमसंग, वीवो और ओप्पो का नंबर आता है। जबकि प्रीमियम 5G स्मार्टफोन मार्केट में ऐपल का जलवा कामय है।
साल के आखिरी तक आधे से ज्यादा होंगे 5G फोन
साइबरमीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 के आखिरी तक 70 फीसद 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट होगा। ऐसे में चालू वित्त वर्ष 2022 में 5G स्मार्टपोन का मार्केट शेयर 45 फीसद हो सकता है। बता दें कि अकेले साल 2022 में करीब 100 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। अगर कुल स्मार्टफोन लॉन्च की बात करें, तो उसमें 75 फीसद 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।
[ad_2]
Source link