Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetखरीदें सैमसंग का ये धांसू टीवी और घर लाएं Samsung Galaxy S23...

खरीदें सैमसंग का ये धांसू टीवी और घर लाएं Samsung Galaxy S23 Ultra एकदम फ्री


कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बिग टीवी डेज सेल की घोषणा कर दी है। यहां से आप प्रीमियम टेलिविजन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह सेल 25 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान आप नियो क्यूएलईडी 8के, नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी, ओएलईडी, द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी जैसे टीवी सस्ते में खरीद सकते हैं।

इसके साथ ही EMI के तहत 20,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा बिग स्क्रीन टीवी खरीदे पर 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 69990 रुपये की कीमत का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर और 51,990 रुपये तक का साउंडबार जैसे बेनिफिट भी फ्री मिलेंगे। यह सेल प्रमुख रिटेल स्टोर्स और Samsung.com पर उपलब्ध हैं।

Samsung S23 Ultra: अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन का रियल रिव्यू कंज्यूमर के साथ

अगर आप 98 इंच का टीवी4 खरीदते हैं तो आपको फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 अल्ट्रा फ्री दिया जाएगा। वहीं, अगर आप 85 इंच और 75 इंच नियो QLED 8K टीवी, 77 इंच OLED टीवी, 85 इंच नियो QLED टीवी खरीदते हैं तो आपको 69,990 रुपये का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर फ्री दिया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि 75 इंच नियो QLED 8K और 4K टीवी और 77 इंच OLED टीवी खरीदने वालों को 51,990 रुपये वाला HW-S800B साउंडबार फ्री दिया जाएगा। 85 इंच क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी, 65 इंच नियो क्यूएलईडी और 8के टीवी, 65 इंच ओएलईडी टीवी और 75 इंच द फ्रेम की खरीद पर यूजर्स को 28,990 रुपये वाला एचडब्ल्यू-क्यू600बी साउंडबार फ्री मिलेगा। इसके अलावा, 55 इंच नियो QLED टीवी और 55 इंच OLED टीवी खरीदने वाले यूजर्स को 15,490 रुपये का HW-B450 साउंडबार फ्री मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments