हाइलाइट्स
चावल के आटे और एलोवेरा का फेस मास्क लगाकर आप त्वचा को ऑयल फ्री बना सकते हैं.
चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए चावल के आटे और टमाटर का फेस पैक लगा सकते हैं.
Rice Flour Face Pack: ज्यादातर लोग डेली डाइट में चावल खाना पसंद करते हैं. वहीं कुकिंग के दौरान कई लोग चावल के आटे से बनी अलग-अलग डिशेज भी ट्राई करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी चावल का आटा (Rice Flour) बेस्ट हो सकता है. जी हां, कुछ आसान तरीकों से चावल के आटे का इस्तेमाल करके आप त्वचा पर मिनटों में निखार हासिल कर सकते हैं.
चावल के आटे को विटामिन बी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसकी मदद से आप ना सिर्फ कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग भी बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में चावल के आटे का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में.
चावल के आटे और एलोवेरा का फेस पैक
चावल के आटे और एलोवेरा का फेस पैक त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के साथ-साथ एक्सट्रा ऑयल कम में भी मददगार होता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें और फेस पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें. इससे आपकी त्वचा निखरी और ऑयल फ्री नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: आईब्रो को बनाना चाहती हैं काली घनी लंबी, फॉलो करें 5 शानदार टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा चेहरे पर असर
चावल के आटे और अंडे का फेस मास्क
चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के आटे और अंडे का फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चावल के आटे में 2 अंडों से सफेद भाग को मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: खाने के बाद बच गया है चावल, 3 तरह से करें स्किन केयर में इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा इंस्टेंट निखार
चावल के आटे और ग्रीन टी का फेस पैक
चावल के आटे और ग्रीन टी का फेस पैक लगाकर आप त्वचा को फ्रेश और चमकदार रख सकते हैं. इसके लिए एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर ग्रीन टी बनाएं. अब इस मिक्सचर में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ समय बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें.
चावल के आटे और टमाटर का फेस पैक
चावल के आटे और टमाटर का फेस पैक लगाकर आप चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच गेंहू का आटा और टमाटर का रस मिलाकर फेस पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2 बार ये नुस्खा आजमाने से चेहरा ग्लोइंग और बेदाग नजर आएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 20:52 IST