Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalखालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ NIA का एक्शन, पंजाब-हरियाणा के 15 ठिकानों पर...

खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ NIA का एक्शन, पंजाब-हरियाणा के 15 ठिकानों पर छापेमारी


नई दिल्लीःखालिस्तानी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक्शन मोड में है और इसके लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार की सुबह एनआईए की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. पंजाब-हरियाणा की करीब 15 अलग-अलग जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है. दरअसल, यह कार्रवाई खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए की जा रही है. इससे पहले एनआईए की तरफ से कई राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि सन फ्रांसिस्को में इंडियन कांसुलेट में हुए विरोध प्रदर्शन और हंगामा मामले से जुड़े कनेक्शन मामले में कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पन्नू द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में भी की गई है. इससे पहले सितंबर के महीने में एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव के समय की गई थी.

वहीं दिल्ली में करीब दो माह पूर्व पहले एक फ्लाईओवर पर खालिस्ता समर्थक पोस्टर पाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हरियाणा से एक युवक को हिरासत में लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया ता कि हिरासत में लिए गए युवक को लेकर शक है कि उसी ने गुरपतवंत सिंह के कहने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में इस तरह के पोस्टर बनाए थे.

बता दें कि हाल ही में सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनाईए ने मामला दर्ज किया था. यह मामला एयर इंडिया के विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने वाला वीडियो जारी करने के संबंध में दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के प्रवक्ता ने बताया था कि यह मामला भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज किया गया.

गैरकानूनी संगठन एसएफजे से जुड़े पन्नू ने चार नवंबर को अलग-अलग सोशल मीडिया मंचों पर कई वीडियो संदेश जारी किए थे. इन संदेशों में पन्नू ने सिखों से कहा कि वे 19 नवंबर और इसके बाद एअर इंडिया के विमानों से उड़ान नहीं भरें. उसने दावा किया था कि यात्रियों की जान को खतरा है. इस भगोड़े आतंकी ने यह भी धमकी दी थी कि वैश्विक स्तर पर एअर इंडिया का संचालन नहीं करने दिया जाएगा. इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया और कनाडा, भारत तथा उन अन्य देशों में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी, जहां एअर इंडिया अपने विमानों का परिचालन करती है.

एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी 2021 को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था. अधिकारी ने कहा कि भारत में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने के लिए आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने की अपनी योजना के तहत पन्नू पंजाब से संबंधित मुद्दों, विशेष रूप से सिख धर्म के संबंध में, और देश में सिखों एवं अन्य समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देकर झूठा विमर्श गढ़ रहा है.

Tags: BJP, Khalistan, NIA



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments