Thursday, May 8, 2025
Google search engine
HomeNationalखालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा: केंद्र सरकार ने नफरत फैला रहे 6 यूट्यूब...

खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा: केंद्र सरकार ने नफरत फैला रहे 6 यूट्यूब चैनलों को कराया ‘ब्लॉक’


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने अनुरोध के 48 घंटों के अंदर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम छह यूट्यूब चैनल ‘ब्लॉक’ किये गए हैं. सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि विदेशों से संचालित किये जा रहे छह से आठ यूट्यूब चैनल पिछले 10 दिनों में ‘ब्लॉक’ किये गये हैं.

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि पंजाबी भाषा में सामग्री प्रसारित करने वाले ये चैनल सीमावर्ती राज्य में संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. हाल ही में, खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा पंजाब के अजनाला में एक पुलिस थाने पर हमला करने के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है. सिंह के समर्थक हथियारों से लैस थे और वे अपने एक साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चैनल को ‘ब्लॉक’ करने के संबंध में सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने यूट्यूब से आपत्तिजनक सामग्री की स्वत: पहचान करने और इसे ‘ब्लॉक’ करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और गणितीय पद्धति का उपयोग करने का आग्रह किया है.

हालांकि, भारतीय संदर्भ में यूट्यूब समस्याओं का सामना कर रहा है क्योंकि सामग्री क्षेत्रीय भाषाओं में ‘अपलोड’ की जा रही है और सामग्री की जांच करने के लिए लगाई गई प्रणाली अंग्रेजी भाषा पर आधारित है.

Tags: Khalistan, New Delhi news, Punjab news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments