Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetखास लोगों के मेसेज नहीं होंगे डिलीट, आपके बहुत काम आएगी यह...

खास लोगों के मेसेज नहीं होंगे डिलीट, आपके बहुत काम आएगी यह Whatsapp ट्रिक


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं और भारत में इसका सबसे बड़ा यूजरबेस है। यूजर्स को चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और इन्हें सभी के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। प्लेटफॉर्म में पुराने और गैर-जरूरी मेसेजेस अपनेआप डिलीट करने के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर शामिल किया गया है। अच्छी बात यह है कि आप खास लोगों के मेसेजेस डिलीट होने से बचा सकते हैं। 

डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इस्तेमाल करने की स्थिति में तय किए गए वक्त के बाद पुराने मेसेजेस अपने-आप डिलीट हो जाते हैं। यूजर्स चाहें तो अलग-अलग चैट्स के लिए वह वक्त तय कर सकते हैं, जिसके बाद उनके मेसेजेस डिलीट होने चाहिए। ऐसे में संभव है कि आपके कुछ जरूरी मेसेजेस भी डिलीट हो जाएं। अगर आप चाहते हैं कि किसी खास कॉन्टैक्ट के मेसेजेस डिलीट ना हों तो उन्हें बुकमार्क करते हुए ‘Kept Messages’ फीचर के साथ सुरक्षित रखा जा सकता है। 

Whatsapp चैटिंग में अब आएगा मजा, ऐसे काम करेगा ऐप का ‘ऑडियो चैट्स’ फीचर

ऐसे काम करता है Kept Messages फीचर

किसी ग्रुप में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल है लेकिन आप किसी पसंदीदा पार्टिसिपेंट के मेसेज डिलीट नहीं होने देना चाहते तो केप्ट मेसेजेस फीचर के साथ ऐसा किया जा सकता है। जिस तरह यूजर्स अभी किसी मेसेज पर लॉन्ग-टैप करने के बाद उसे ‘स्टार मार्क’ कर सकते हैं, वैसे ही डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ चुनिंदा मेसेजेस पर टैप करते हुए उन्हें बुकमार्क किया जा सकता है। 

खास मेसेजेस को डिलीट होने से ऐसे बचाएं

अगर आप खास मेसेज डिलीट होने से रोकना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। हालांकि, केप्ट मेसेजेस फीचर चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है और सभी ग्लोबल मार्केट्स में नहीं उपलब्ध है। 

1. सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। 

2. इसके बाद इंडिविजुअल चैट या फिर वह ग्रुप ओपेन करना होगा, जिसके लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस इनेबल है। 

3. अब चैट विंडो में जाकर आपको उन मेसेजेस पर लॉन्ग-टैप करना होगा, जिन्हें डिलीट होने से बचाना चाहते हैं। 

4. सबसे ऊपर दिख रहे बुकमार्क आइकन पर टैप करने के बाद ये मेसेजेस चैट या ग्रुप के नाम पर टैप करने के बाद ‘Kept Messages’ सेक्शन में देखे जा सकेंगे। 

5. डिसअपियरिंग मेसेज ड्यूरेशन खत्म होने के बाद सभी मेसेज डिलीट हो जाएं, तब भी ये मेसेजेस डिलीट नहीं होंगे। 

एक ही नंबर से 4 जगह चलाएं Whatsapp, फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कोई दिक्कत नहीं

पहले सेव किए गए मेसेजेस को Unkeep करने का विकल्प भी उनपर टैप करने के बाद मिल जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो इंडिविजुअल चैट्स के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस डिसेबल भी कर सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments