Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeLife Styleखिंचा चला आएगा आपका प्यार,28 बार करें इस अंग्रेजी मंत्र का जाप;बढ़...

खिंचा चला आएगा आपका प्यार,28 बार करें इस अंग्रेजी मंत्र का जाप;बढ़ जाएगी करीबी


मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. प्यार करने वालों के लिए यह ख़बर बहुत जरुरी है. फरवरी का महीना भी शुरू हो गया है. वैलेंटाइन डे भी आने वाला है. इसको लेकर अब पार्टनर एक दूसरे का प्यार पाने के लिए तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं. आज हम आपको एक मंत्र के बारे में बताएंगे, जिसके जाप के बाद आपको पार्टनर से भी उतना ही प्यार मिलेगा, जितना आप उन्हें करते हैं.

हिलर्स के समुह द्वारा मिलकर मंत्र बनाएं जाते हैं. यदि लव रिलेशनशिप में रहने वाले लोग इस मंत्र का जाप करते हैं तो उनके पार्टनर का प्यार मिलना शुरू हो जाता है. क्रिस्टल थैरेपिस्ट और निमरो लाजिस्ट द्वारा इस मंत्र को बनाया जाता है. वह इस मंत्र को तैयार करते हैं. ऐसा ही एक मंत्र इनके द्वारा दिया जा रहा है. यदि आप भी इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके घर परिवार में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बनी रहेगी. फरवरी के महीने में लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए भी इस मंत्र के माध्यम से मना सकते हैं. इसे स्विच वर्ड भी कहा जाता है.

जब लोकल 18 की टीम ने क्रिस्टल थैरेपिस्ट निमरो लाजिस्ट सिद्धि बरोले से बात की तो उन्होंने बताया कि अध्यात्म में एक अंग्रेजी मंत्र होता है. इस अंग्रेजी मंत्र को प्यार का प्रतीक कहते हैं. यदि आप भी इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपका पार्टनर आपको प्यार करने लगेगा. वही आपके घर परिवार के लोगों में भी प्यार की भावना बनेगी. आपको मन ही मन में ‘डिवाइनटू गेदर, गेट टू गेदर’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप कर आप आपके पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं आपका पार्टनर आपको मना नहीं करेगा. आपको आपके पार्टनर के साथ बिताए हुए पल को याद कर कम से कम 28 बार और अधिक से अधिक अनलिमिटेड आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. आपको 51 दिन तक इस मंत्र का जाप करना है.

हिलर्स तैयार करते हैं मंत्र
हिलर्स अपना समूह बनाकर इस तरह के मंत्र तैयार करते हैं. क्रिस्टल थैरेपिस्ट और निमरो लाजिस्ट पढ़ाई कर इस तरह के मंत्र बनाते हैं. उन्हें इस तरह के मंत्र बनाने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. पढ़ाई के साथ उन्हें मंत्र बनाना भी सिखाया जाता है. जिस पर वे रिसर्च भी करते हैं.

(नोट- क्रिस्टल थैरेपिस्ट और निमरो लाजिस्ट सिद्धि बरोले के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह जानकारी है. लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Valentine, Valentine week, Young couples



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments