Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeHealthखुजली जड़ से खत्म होगी, बिच्छू तक का उतार देगा जहर, ये...

खुजली जड़ से खत्म होगी, बिच्छू तक का उतार देगा जहर, ये पौधा है या दवा की दुकान


अर्पित बड़कुल/दमोह: MP के दमोह जिले के अधिकांश इलाकों में पाये जाने वाला बेशर्म का पौधा आयुर्वेद में बड़ा महत्व रखता है. इस पौधे का नाम भले ही बेशर्म है,लेकिन चर्म रोग को जड़ से खत्म करने की रामबाण दवा है. इसके पत्तों से निकलने वाले दूध को चर्म रोग पर करीब 6 से 7 दिनों तक लगाने स्कीन पहले की तरह स्वस्थ हो जाती है. ये जहरीला पौधा आयुर्वेद में चर्म रोग के लिए फायदेमंद (Treats Skin Problems) बताया गया है. इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल गुण चर्म रोग को पूरी तरह से ठीक करने में सक्षम होते हैं.

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनुराग अहिरवार ने कहा कि इस पौधे की जड़ को उखाड़कर और सुखाकर पीस लें. उसमें कपूर और कोकड़े का तेल मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं. इससे विटिलिगो जैसे चर्म रोग भी ठीक हो सकते है. तो और बेशर्म दाद को भी ठीक करने में बहुत लाभदायक माना जाता है. इसके पत्ते त्वचा संबंधी अन्य कई विकारों में भी काम आते हैं.

बिच्छू का जहर शरीर में नहीं देता है फैलने
पुराने वैद्य इसका इस्तेमाल चर्म रोग से लेकर एग्जाम तक के उपचार में प्रयोग करते हैं. इसका इस्तेमाल पैरों में आने वाली सूजन को कम करने में किया जा सकता है. यह पौधा बिच्छू के जहर को फैलने से भी रोक सकता है. कई वैद्य बिच्छू के काटने पर इसके दूध का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिच्छू का जहर शरीर में फैल नहीं पाता. फोड़े-फुंसी या अन्य त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए इस पौधे की पत्तियां रामबाण दवा मानी जाती है.

Tags: Damoh News, Health tips, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments