Home National खुद को ‘बड़ा नेता’ बताने पर विजयवर्गीय की सफाई, बोले- पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा

खुद को ‘बड़ा नेता’ बताने पर विजयवर्गीय की सफाई, बोले- पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा

0
खुद को ‘बड़ा नेता’ बताने पर विजयवर्गीय की सफाई, बोले- पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में एंट्री करने वाले दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय खुद को ‘बड़ा नेता’ बताकर चर्चा में हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने सफाई दी है कि वह खुद को ‘बड़ा’ नहीं उम्रदराज नेता बता रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उन्होंने आखिरी बार साल 2013 में मऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

क्या बोले थे विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव ने कहा था, ‘मेरी चुनाव लड़ने की एक पर्सेंट भी इच्छा नहीं थी। मैं केवल जनसभाओं में शामिल होने की योजनाएं बना रहा था…। मुझे अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट दिया गया है।’ उन्होंने कहा था, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था…। चुनाव लड़ने के लिए मानसिकता की जरूरत होती है। हम बड़े नेता हो गए हैं। क्या अब हाथ जोड़कर वोट मांगेंगे? मैं सोच रहा था कि आएंगे और भाषण देकर निकल जाएंगे।’

अब दी सफाई

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैंने यह नहीं बोला कि बड़ा नेता हो गया हूं। यह गलत नरेटिव कांग्रेसियों ने सेट किया। मैंने कहा था कि इतनी उम्र हो गई है कि गली-गली जाना अच्छा नहीं लगता।’ उनका कहना है कि इस बयान को लेकर किसी ने बदमाशी की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने बंगाल में बम धमाकों और गोलियों के बीच काम किया। मैं डरने वालों में नहीं हूं और पीछे हटने वालों में नहीं हूं, लेकिन यह सच है कि चुनाव लड़ने का मेरा माइंडसेट नहीं है।’

डिमोशन के आरोपों को नकारा

भाजपा की दूसरी लिस्ट में नाम आते ही कांग्रेस ने विजयवर्गीय पर निशाना साधा और डिमोशन होने का दावा किया था। इसपर भाजपा नेता ने कहा, ‘यह डिमोशन नहीं है। पार्टी कार्यकर्ता को जरूरत के हिसाब से भेज देती है। आज मेरी जरूरत यहां है, तो मुझे यहां भेजा है…। इसे प्रमोशन और डिमोशन की नजर से नहीं देखना चाहिए। हम ऐसे कार्यकर्ता है कि पार्टी कहेगी कि दरी बिछाना है, तो हम बिछा देंगे।’

मैदान में कई दिग्गज

भाजपा की अभी दूसरी ही सूची सामने आई है। इसमें विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी शामिल है।

[ad_2]

Source link