Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeNationalखुद को सही ठहराने की कोशिश न करें... SC ने आखिर सत्येंद्र...

खुद को सही ठहराने की कोशिश न करें… SC ने आखिर सत्येंद्र जैन से ऐसा क्यों कहा


नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं धन शोधन के एक मामले में आरोपी सत्येंद्र कुमार जैन से कहा कि वह शीर्ष न्यायालय में लंबित कार्यवाही का इस्तेमाल निचली अदालत में मामले की सुनवाई में देरी कराने के लिए ना करें. जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने जैन की अंतरिम जमानत नौ अक्टूबर तक बढ़ाते हुए यह टिप्पणी की. इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकायत की कि जैन निचली अदालत में बार-बार स्थगन का अनुरोध कर रहे हैं.

पीठ ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि इस न्यायालय के समक्ष लंबित कार्यवाहियों या किसी भी कारण का इस्तेमाल बहाने के रूप में या निचली अदालत में कार्यवाहियां टालने के लिए नहीं किया जाए, लेकिन याचिकाकर्ता तत्परता से निचली अदालत की कार्यवाहियों में शामिल होंगे और मामले को आगे बढ़ने देंगे.’ सुनवाई की शुरुआत में, जैन के लिए पेश हुए एक वकील ने मामले में संक्षिप्त स्थगन का अनुरोध करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री का आमतौर पर प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी अनुपलब्ध हैं.

आरोपी जैन सुनवाई में देर कराने के लिए बार-बार स्थगन ले रहे
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश हुए अतिरिक्ति सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू ने इस अनुरोध का विरोध नहीं किया, लेकिन कहा कि जैन निचली अदालत में सुनवाई में देर कराने के लिए कार्यवाहियों पर बार-बार रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. निचली अदालत में और स्थगन का अनुरोध नहीं करने का जैन को आदेश देने का आग्रह करते हुए राजू ने दलील दी, ‘आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 207 के तहत दस्तावेज हासिल करने के लिए निचली अदालत में लगभग 16 तारीख ली गई. वे स्थगन ले रहे हैं और सुनवाई के साथ कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. वे एक के बाद एक अर्जियां दायर कर कर रहे हैं, जो तुच्छ हैं.’

ये भी पढ़ें-  चंद्रमा पर भारतीय प्रतीक की स्‍पष्‍ट छाप क्‍यों नहीं छोड़ पाया प्रज्ञान रोवर? ISRO चीफ ने दिया जवाब

जैन के वकील ने किया दावे का खंडन, कहा- कोर्ट में तत्‍परता से हो रहे पेश
धारा 207, पुलिस द्वारा दर्ज किये गये बयान की प्रतियां, संबद्ध दस्तावेज, या आरोपियों के दस्तावेजों से निकाले गये तथ्य प्राप्त करने से संबद्ध है. वहीं, जैन के वकील ने दावे का खंडन किया और कहा कि निचली अदालत में सिर्फ तीन बार स्थगन का अनुरोध किया गया और वह भी उन कारणों से जो उनके मुवक्किल के नियंत्रण से बाहर है. पीठ ने जैन के वकील से कहा कि उन्हें सुनवाई में तत्परता से शामिल होना चाहिए और अदालत आदेश में इसे दर्ज करेगी. वकील ने कहा कि वे निचली अदालत के समक्ष तत्परता से पेश हो रहे हैं.

जैन की नियमित जमानत के लिए दायर याचिका पर सुनवाई स्थगित
इस पर पीठ ने कहा, ‘फिर आप क्यों चिंतित हैं…खुद को सही ठहराने की कोशिश ना करें. अब से तत्पर रहें.’ इसके साथ ही पीठ ने जैन की नियमित जमानत के लिए दायर याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिस पर अब नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी. पीठ ने सह आरोपी वैभव जैन को दी गई अंतरिम जमानत भी नौ अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी. शीर्ष न्यायालय ने 12 सितंबर को मामले में जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. ईडी ने आप नेता से कथित तौर पर संबद्ध चार कंपनियों के जरिये धन शोधन करने के आरोपों को लेकर उन्हें पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था.

Tags: Directorate of Enforcement, ED, Satyendra jain, Supreme Court



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments