Ananya Panday’s first home’s Inside images: जाह्नवी कपूर के बाद एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो मुंबई जैसे शहर में अकेले रहती हैं. अनन्या पांडे ने पिछले साल नवंबर में मुंबई में अपना एक फ्लैट खरीदा है. ये उनका पहला घर है. अब आर्किटेक्चर डाइजैस्ट मैग्जीन (AD India) को अनन्या ने अपना घर अंदर से दिखाया है. अनन्या का ये घर वाइट, पीच और बेबी पिंक कलर के थीम के साथ डिजाइन किया गया है. दिलचस्प है कि एक्ट्रेस ने अपना ये पहला घर अपनी ही बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान की मम्मी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान से डिजाइन करवाया है.
अनन्या इस वीडियो में अपने घर की डिटेल्स बताते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बताती हैं, जब से मैं अपने मम्मी-पापा के साथ रहती थी, मुझे हमेशा लगता था कि मेरा घर होगा तो उसमें मैं ऐसा करूंगी, वैसा करूंगी… मैं अपनी कटलरी खुद खरीदूंगी, अपने मेहमानों का स्वागत अपने अंदाज से करूंगी. अपना घर खरीदना मेरे लिए बड़े होने की पहचान है. ये मेरे लिए काफी जरूरी था.
एक्ट्रेस घंटों बिताती हैं किताबें पढ़ते हुए.(all Images- AD India youtube Grab)
अनन्या का ये पूरा घर आपको बार-बार गर्ली थीम की याद दिलाएगा. उनके लिविंग रूम की मेन दीवार पर हैंड-रिटन प्रिंट का खूबसूरत वॉलपेपर है. पाउडर पिंक कलर, रिबन्स, बिग बॉ बार-बार इस घर की Girlhood थीम को दिखाती हैं. अनन्या का ये फ्लैट छोटा है पर गौरी खान के डिजाइन ने इसे काफी लग्जरी+कॉजी लुक दिया है. एक्ट्रेस के इस नए घर में लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और टीवी रूम एक ही साथ है. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें सारा खाना टेबल पर रखकर सर्व करना पसंद है.
ये है अनन्या का लिविंग रूम, जहां एक्ट्रेस अपना सबसे ज्यादा समय बिताती हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि वो अपने दिन का 12 घंटा इसी काउच पर बिता सकती हैं.

अनन्या पांडे अपने लिविंग रूम सबसे ज्यादा समय बिताती हैं. (all Images- AD India youtube Grab)
उनके इस फ्लेट की किचिन काफी छोटी है लेकिन उसे खूबसूरत डिजाइन दिया गया है. इसे वाइट काउंटरटॉप के साथ बेबी ब्लू रंग से सजाया गया है. अनन्या को अपना घर सेंटिड-कैंडल्स से सजाना बहुत पसंद है. उन्हें बुक्स भी काफी पसंद हैं, जिसे उन्होंने टीवी के ठीक नीचे सजा रखा है.

अनन्या पांडे का ये घर गौरी खान ने डिजाइन किया है.
वहीं घर के दरवाजों की बात करें तो एक्ट्रेस ने बताया कि गौरी खान का ही आइडिया था कि वो मेरे घर के दरवाजे ऐसे बनाएं कि वो नजर न आएं. इस फ्लैट के दरवाजे बिलकुल दीवार की तरह ही बनाए गए हैं.

अनन्या के इस घर में दरवाजे दीवारों में ही गायब हो जाते हैं.
वहीं क्लॉजेट की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने लिए ओपन क्लॉजेट चुना है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मम्मी पापा के साथ रहती थी तो हमेशा मेरी अलमारियां बंद रहती थीं. इसलिए मैं अपने कई कपड़े पहन ही नहीं पाती थी, क्योंकि वो दिखती ही नहीं थी.

अनन्या ने इस नए घर में खुला क्लॉजेट रखा है.
अनन्या पांडे ने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपनी शुरुआत की थी. एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं.
.
Tags: Ananya Panday, Fashion, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:06 IST