Tuesday, March 25, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetखुल गया राज: इस SALE में 40,000 से कम में मिलेगा ये...

खुल गया राज: इस SALE में 40,000 से कम में मिलेगा ये 5G iPhone; होगा ₹20 हजार का फायदा


कम कीमत में 5G iPhone खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खुशखबरी है। Amazon Great Indian Festival Sale 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने iPhone पर मिलने वाले धांसू डील का खुलासा का दिया है। अमेजन ने खुलासा किया है कि सेल के दौरान iPhone 13 मॉडल 40,000 रुपये (प्रभावी मूल्य) से कम में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, इस कीमत में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है, यानी अगर आप एक्सचेंज का ऑप्शन नहीं चुनते हैं, तो iPhone 13 के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

ग्राहकों को होगा करीब 20 हजार का फायदा

ऐप्पल की वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में iPhone 13 का 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये। इसका मतलब है कि अपकमिंग अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 अपनी वास्तविक कीमत से 20,000 रुपये तक कम में मिलेगा। बता दें कि ऐप्पल ने 2021 में आईफोन 13 को लॉन्च किया था।

40 हजार से कम में मिलेगा iPhone 13

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 के दौरान इच्छुक ग्राहक सबसे कम कीमत पर iPhone 13 खरीद सकते हैं। कंपनी ने एक टीजर इमेज से हिंट दिया है कि सेल में आईफोन 13 मॉडल 40 हजार से कम में मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस कीमत में बैंक ऑफर और एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस ऑफर भी शामिल है। अब देखना यह है कि आखिर सेल में आईफोन कितनी कम कीमत में मिलेगा।

OnePlus दिवाली सेल में मचेगी लूट: इतने सस्ते मिलेंगे फोन, टीवी और टैबलेट

एक्सचेंज पर मिलेगा एक्स्ट्रा बोनस

जिन ग्राहकों के पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना डिवाइस (वर्किंग स्मार्टफोन) है, उन्हें अतिरिक्त छूट मिलेगी, जैसा कि अमेजन द्वारा टीज किया गया है, जो एक्सचेंज किए जाने वाले फोन की वैल्यू से ज्यादा होगी। हालांकि, हर किसी के पास एक्सचेंज करने के लिए फोन नहीं होगा, इसलिए हम मान सकते हैं कि बहुत से लोग बैंक ऑफर का ऑप्शन चुनेंगे।

₹24,499 में मिल रहा iPhone 14, जानिए Amazon या Flipkart कहां से खरीदें

इन आईफोन मॉडल पर मिलेगी डील

बता दें कि यह डील सीमित समय के लिए ही रहेगी। हमेशा की तरह, हम उम्मीद करते हैं कि मांग बढ़ने और उपलब्ध स्टॉक के आधार पर अमेजन iPhone 13 की डील कीमत में बढ़ोतरी करेगा। iPhone 13 के अलावा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 के दौरान Amazon अन्य iPhone मॉडल जैसे iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro पर भारी छूट दे सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments