ऐप पर पढ़ें
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter अब माइक्रोब्लॉगिंग तक सीमित नहीं रहा और यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। प्लेटफॉर्म ने पहले ही इसके ट्वीट्स में कैरेक्टर लिमिट बढ़ा दी थी और अब इसे 25,000 कैरेक्टर्स तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि यूजर्स लंबे-लंबे पोस्ट और लेख अब ट्विटर के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। नए बदलाव का फायदा Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को मिलेगा।
ट्विटर इंजीनियर प्राची पोद्दार ने पिछले सप्ताह लंबा ट्वीट करते हुए नए फीचर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को अब 25,000 कैरेक्टर्स तक के ट्वीट्स करने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने लिखा, “हमने NoteTweet (या फिर लंबे ट्वीट्स) की लिमिट 10,000 कैरेक्टर्स से बढ़ाकर 25,000 कैरेक्टर्स कर दी है।” आप जानते होंगे, इससे पहले प्लेटफॉर्म ने लिमिट बढ़ाकर 4000 कैरेक्टर्स और फिर 10,000 कैरेक्टर्स कर दी थी।
पैसे देकर खरीद लें Twitter Blue Tick, सालभर के लिए यह प्लान है बेस्ट
Twitter Blue यूजर्स को मिलेगा फायदा
ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सेवा Twitter Blue का फायदा लेने वालों को ब्लू वेरिफिकेशन टिक के अलावा कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमें नई कैरेक्टर लिमिट भी शामिल हो गई है। ट्विटर ब्लू सपोर्ट पेज पर भी यह बदलाव दिखने लगा है कि और बताया गया है कि सब्सक्राइबर्स 25,000 कैरेक्टर्स तक के ट्वीट कर सकते हैं। ये ट्वीट्स प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स पढ़ सकेंगे लेकिन इन्हें क्रिएट करने का विकल्प केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।
इस साल दो बार बढ़ाई गई कैरेक्टर्स लिमिट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले फरवरी में ट्वीट्स की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाकर 4000 कैरेक्टर्स कर दी थी। इसके बाद अप्रैल में भी यह लिमिट बढ़ाई गई थी और यूजर्स 10,000 कैरेक्टर्स तक के ट्वीट्स क्रिएट कर सकते थे। इसके अलावा टेक्स्ट बोल्ड या इटैलिक करने जैसे विकल्प भी दिए गए थे। इससे पहले पिछले दशक में ट्विटर ने अपनी शुरुआती 140 कैरेक्टर्स लिमिट को बढ़ाकर 280 कैरेक्टर्स किया था।
अखाड़े में होगी मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क की टक्कर? गंभीर हुआ मामला
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ ये फीचर्स भी
सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने पर ट्विटर ब्लू यूजर्स को लंबे ट्वीट्स करने के अलावा लंबे वीडियोज अपलोड करने और ट्वीट्स एडिट करने का विकल्प भी मिलता है। पिछले साल पेड यूजर्स को 60 मिनट तक के वीडियोज 1080p क्वॉलिटी में अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया था और पिछले महीने इस लिमिट को बढ़ाकर दो घंटे कर दिया गया है। ब्लू सब्सक्राइबर्स को बाकियों के मुकाबले कम विज्ञापन प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाते हैं।