कुछ दिन पहले ही BSNL ने अपने 99 रुपये प्लान की वैलिडिटी को कम किया था। अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पूरे भारत के ग्राहकों के लिए अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। ये दोनों प्लान लंबे समय से कंपनी के प्रीपेड पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। बीएसएनेल के इस कदम से ग्राहक वाकई में खुश हो जाएंगे, क्योंकि आमतौर कंपनियां प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) बढ़ाने के लिए प्लान्स की वैलिडिटी को कम करने में लगी रहती हैं। बीएसएनएल ने 699 रुपये और 999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में बढ़ोतरी की है। चलिए बताते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में सबकुछ…
इन दो प्लान्स में मिलेगी पहले से ज्यादा वैलिडिटी
पहले 699 रुपये वाला प्लान 130 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर, 999 रुपये वाले प्लान पहले 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसे बढ़ाकर अब 215 दिन कर दिया गया है। नई वैलिडिटी के साथ यह प्रीपेड प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि, 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब पूरे 150 दिनों के लिए डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। इसमें पहले 60 दिनों के लिए फ्री PRBT भी मिलता है।
वहीं, 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 215 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए PRBT मिलता है। बीएसएनएल के 999 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है।
अब महंगा पड़ेगा 99 रुपये का प्लान, कंपनी ने घटाई वैलिडिटी; इतने दिन चलेगा
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल ने अपने 99 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम किया है। 99 रुपये के प्लान में पहले 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे कंपनी ने 1 दिन घटाकर 17 दिन कर दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में, बीएसएनएल को देश के कई हिस्सों में तेजस नेटवर्क द्वारा सप्लाई किए गए 4G BTS तैनात करने की उम्मीद है।