सस्ता फोन खरीदना है, तो बस थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jio जल्द ही अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस साल 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अपना एनुअल एजीएम इवेंट आयोजित करने की उम्मीद है। और इसी इवेंट में जियो अपना मोस्ट अवेटेड Jio Phone 5G लॉन्च कर सकती है। बता दें कि पिछले साल की एजीएम के बाद से यह डिवाइस कई बार लीक हो चुका है। अब एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जियो के दो नए फोन मॉडल भारत की बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं, जो देश में जल्द लॉन्च होने का इशारा करते हैं।
भारत में बनेंगे नए जियो फोन
लिस्टिंग को सबसे पहले टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट में शेयर किया था। लिस्टिंग देखने पर हमें पता चला कि इन नए जियो फोन का निर्माण भारत के लिए नोएडा में किया जा रहा है। बता दें कि, Jio Phone 5G को पिछले साल दिसंबर में BIS पर देखा गया था और उसे भी भारत में बनाया जा रहा था।
सस्ता फोन खरीदना है, तो बस थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jio जल्द ही अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस साल 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अपना एनुअल एजीएम इवेंट आयोजित करने की उम्मीद है। और इसी इवेंट में जियो अपना मोस्ट अवेटेड Jio Phone 5G लॉन्च कर सकती है। बता दें कि पिछले साल की एजीएम के बाद से यह डिवाइस कई बार लीक हो चुका है। अब एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जियो के दो नए फोन मॉडल भारत की बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं, जो देश में जल्द लॉन्च होने का इशारा करते हैं।
भारत में बनेंगे नए जियो फोन
लिस्टिंग को सबसे पहले टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट में शेयर किया था। लिस्टिंग देखने पर हमें पता चला कि इन नए जियो फोन का निर्माण भारत के लिए नोएडा में किया जा रहा है। बता दें कि, Jio Phone 5G को पिछले साल दिसंबर में BIS पर देखा गया था और उसे भी भारत में बनाया जा रहा था।
यह यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ये दो मॉडल नंबर, JBV161W1 और JBV162W1, Jio Phone 5G के फाइनल वेरिएंट के हैं या पूरी तरह से नए डिवाइस हैं।
हम Jio Phone 5G को पहले ही लीक हुई तस्वीरों में देख चुके हैं। इस महीने के अंत तक फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है और यह देश का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है।
भारतीय कंपनी ने पिछले महीने Jio Bharat 4G फीचर फोन को लॉन्च किया था।
Apple ने की कीमत में भारी कटौती, सस्ते हुए MacBooks और iPads; देखें ऑफर की लास्ट डेट
999 रुपये का है 4G फोन Jio Bharat V2
Reliance Jio ने कुछ दिन पहले ही भारत में सस्ता 4G फोन ‘Jio Bharat V2‘ लॉन्च किया है। नए ‘Jio Bharat V2’ की कीमत मात्र 999 रुपये है। 999 रुपये के इस फोन का मंथली प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 14GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके सालाना प्लान की कीमत 1234 रुपये है।
Jio Bharat V2 में क्या है खास
कंपनी का कहना है कि जियो भारत V2 4G फोन है और यह पूरी तरह से भारत में बना है। इसका वजन मात्र 71 ग्राम है। इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। मोबाइल में 4.5 सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।
‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि जियो भारत V2 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।