Home Tech & Gadget खुशखबरी: नया हुआ पोको का ये पुराना स्मार्टफोन, अब ताबड़तोड़ चलेगा 5G इंटरनेट

खुशखबरी: नया हुआ पोको का ये पुराना स्मार्टफोन, अब ताबड़तोड़ चलेगा 5G इंटरनेट

0
खुशखबरी: नया हुआ पोको का ये पुराना स्मार्टफोन, अब ताबड़तोड़ चलेगा 5G इंटरनेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Xiaomi और उसके सब-ब्रांड (Poco और Redmi) कुछ बेहतरीन बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाते हैं जो दमदार फीचर्स प्रदान करते हैं। हालांकि, समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करने की बात आने पर कंपनी पीछे हो जाती है। ब्रांड ने अपने MIUI 14 रोलआउट प्रोग्राम के साथ चुनना शुरू कर दिया है और वैश्विक बाजार में कई डिवाइसेस के लिए सॉफ्टवेयर के स्टेबल बिल्ड जारी किए हैं। MIUI 14 अपडेट पाने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco F4 है। बता दें कि कंपनी ने POCO F4 5G को पिछले साल एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ लॉन्च किया था और तब से इसे कोई Android और MIUI अपडेट नहीं मिला था, लेकिन अब कंपनी ने आखिरकार भारतीय यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 13 अपडेट जारी कर दिया है। हैंडसेट को भारत में Jio 5G सपोर्ट के साथ अपडेट मिल रहा है।

पोको के इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने घोषणा की थी कि, पोको एफ4 को आखिरकार देश में एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। सॉफ्टवेयर फर्मवेयर वर्जन V14.0.2.0.TLMINXM के साथ रोलआउट हो रहा है और Jio 5G के लिए सपोर्ट लाता है। हमेशा की तरह, अपडेट चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है और कुछ समय में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सॉफ्टवेयर स्टेबल रहे और कोई समस्या न हो। वर्तमान में, MIUI 14 अपडेट को बीटा प्रोग्राम में एनरोल Poco F4 डिवाइसेज के लिए सीड किया जा रहा है।

₹3499 में हूबहू रोलेक्स जैसा लुक, देसी कंपनी लाई खूबसूरत वॉच; देखते ही हो जाओगे फैन

कुछ बीटा यूजर्स ने उल्लेख किया है कि नया अपडेट लगभग 3.5GB साइज का है। इसलिए, इसे इंस्टॉल करने से पहले अपने डेटा का बैकअप लेना एक अच्छा ऑप्शन है। साथ ही, किसी भी रुकावट से बचने के लिए, एक स्टेबल वाई-फाई कनेक्शन रखने और यह सुनिश्चित करने की सिफारिश की जाती है कि आपके F4 5G में 50 प्रतिशत से अधिक बैटरी लाइफ हो। नया अपडेट एंड्रॉइड 13 के साथ पेश किए गए सभी नए फीचर्स और कुछ शाओमी-एक्सक्लूसिव फीचर्स भी लाएगा। 

[ad_2]

Source link