Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsखुशखबरी, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन पास छात्रों को मिलेंगे...

खुशखबरी, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन पास छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये


ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड कार्यालय में मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रथम श्रेणी ( 60 फीसदी व इससे ऊपर मार्क्स ) से मैट्रिक उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के बाद मैट्रिक का रिजल्ट भी देशभर में सबसे पहले जारी किया गया। इसके लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में उनके माता-पिता का विशेष योगदान होता है। सभी अभिभावकों और परिवार के लोगों को बधाई देता हूं। जिन छात्रों को सफलता नहीं मिली है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो हिम्मत रखें और आगे पढ़ाई जारी रखें। 

टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपए व लैपटॉप

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप व एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा। 

यहां से चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आठ साल के बाद इस बार मेधा सूची में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। रिजल्ट में टॉपरों पर अंकों की बारिश हुई है। बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार मेधा सूची (टॉप 10) में शामिल 90 विद्यार्थियों को 95.2 फीसदी से 97.8 फीसदी तक अंक आए हैं।

मैट्रिक 10वीं में कुल 4,74,615 विद्यार्थी (छात्र 2,73,933 और छात्राएं 2,00,682) फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं 5,11,623 विद्यार्थी (छात्र- 2,49,311 एवं छात्राएं- 2,62,312) सेकंड डिवीजन और 2,99,518 विद्यार्थी (छात्र- 1,29,004 एवं छात्राए 1,70,514) थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments