Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetखुशखबरी: ₹30,000 से कम में खरीदें iPhone 14, अब तक की सबसे...

खुशखबरी: ₹30,000 से कम में खरीदें iPhone 14, अब तक की सबसे कम कीमत पर


ऐप पर पढ़ें

Flipkart Dusshera Sale: फ्लिपकार्ट ने अपनी फ्लिपकार्ट दशहरा सेल शुरू की है, जो 22 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई और 29 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली है। इस सेल में गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई प्रोडक्ट पर बड़ी छूट मिल रही है। ऐसे यदि आप नया आईफोन यानी की iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की खास सेल में आप इसे ₹30,000 से कम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं डिटेल की कैसे आप iPhone को ₹30,000 से कम में खरीद सकते हैं। 

iPhone को ₹30,000 से कम में कैसे खरीदें 
फ्लिपकार्ट अभी Apple iPhone 14 को केवल ₹56,999 की आकर्षक कीमत पर पेश कर रहा है, जो आधिकारिक स्टोर कीमत से ₹12,901 कम है। इससे भी अच्छी बात यह है कि एसबीआई, आरबीएल बैंक और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस पर ₹750 की अतिरिक्त छूट का आनंद ले सकते हैं, जिससे कीमत कम होकर आकर्षक ₹56,249 हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:- चोरी या खोए हुए Smartphone को ढूंढना है चुटकियों का काम, जानिए सबसे आसान तरीका

 

लेकिन बचत यहीं नहीं रुकती। फ्लिपकार्ट ट्रेड-इन ऑफर भी प्रदान कर रहा है, जहां आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ₹39,150 तक की छूट पा सकते हैं। इन सभी ऑफ़र और छूट के साथ, अब आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Apple iPhone 14 को केवल ₹17,099 की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपको एक्सचेंज वैल्यू कम भी मिली तो भी 30 हजार से कम में आईफोन आपका हो सकेगा।  

 

iPhone 14 की खासियत 
Apple का हैंडसेट शक्तिशाली Apple A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। खरीदार iPhone 14 के कई रंग वेरिएंट में से चुन सकते हैं। ये मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड, ब्लू और येलो रंग विकल्प हैं। फोन में पीछे की तरफ 12MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर से लैस है। डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड सुरक्षा के साथ आता है और गिरने स्क्रीन को सेफ रखता है।

 

ये भी पढ़ें:- नहीं मिल रहा Ration? ऐसे करें घर बैठे कंप्लेंट; खत्म होगी दिक्कत, नोट कर लें ये नंबर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments