Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsखुशखबरी, CRPF में होगी कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती, गृह...

खुशखबरी, CRPF में होगी कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल जीडी के 1.30 लाख पदों पर भर्ती होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सीआरपीएफ में लेवल-3 (रु. 21,700- रु.69,100) के इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्त 129929 पदों में 125262 वैकेंसी पुरुषों के लिए जबकि 4467 महिलाओं के लिए होंगी। इस भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे। पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट से छूट रहेगी। 

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा से होगा। 

प्रोबेशन की अवधि दो वर्ष रहेगी। चयनित उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

गृह मंत्रालय की ओर जारी की गई आधिकारिक सूचना में सीआरपीएफ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को अभी साझा नहीं किया गया है। सीआरपीएफ की ओर से अधिकारिक नोटिफिकेशन आने के बाद ही अन्य डिटेल्स सामने आ सकेंगी।

उम्मीदवार सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया का नोटिस सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in और भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर देख सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments