Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetखुशखबरी! Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन साथ FREE मिलेगा 4499 रुपए...

खुशखबरी! Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन साथ FREE मिलेगा 4499 रुपए का Gift


ऐप पर पढ़ें

Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन 8 जून को भारत और दुनिया भर में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन को पेश करेगी जो Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ होंगे। इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी कीमत को लेकर भी खुलासा हो चूका है। अब, लीक हुई जानकारी से डिवाइस की ऑफलाइन प्री-ऑर्डर डेट के साथ-साथ प्री-ऑर्डर करते समय फ्री में मिलने वाले गिफ्ट का भी पता चला है। 

 

फ्री मिलेगी 4499 रुपये की Watch 

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने भारतीय लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज़ के एक पोस्टर का खुलासा किया है। पोस्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून से ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 4499 रुपये की Realme Watch 2 Pro मुफ्त में मिलेगी।

 

Jio का ‘सीक्रेट’ प्लान! सिर्फ ₹20 में पाएं 10GB ज्यादा डेटा, FREE कॉलिंग और SMS भी

 

Realme 11 Pro सीरीज की भारत में कीमत

जाने-माने टिप्सटर डेबायन रॉय के मुताबिक रियलमी 11 प्रो की कीमत 22,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच होगी। दूसरी ओर Realme 11 Pro + की कीमत लगभग 28,000 रुपये और 29,000 रुपये होगी।

 

Realme 11 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ (1080 × 2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950nits पीक ब्राइटनेस, 50,00,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, HDR10+, 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो।
  • प्रोसेसर: माली जी68 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर।
  • मेमोरी और स्टोरेज: 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।
  • सॉफ्टवेयर: Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 है।

 

गजब ऑफर: OnePlus के 5G फोन पर पहली बार सबसे तगड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 18000 रुपये सस्ता

 

  • कैमरे: रीयलमे 11 प्रो + में 200 एमपी सैमसंग आईएसओसेल एचपी 3 सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 एमपी मैक्रो सेंसर है। वहीं Realme 11 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 100MP कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर है। Realme 11 Pro+ में 32MP का सेल्फी कैमरा है तो वहीं Realme 11 Pro में 16MP का कैमरा है।
  • बैटरी और चार्जिंग: दोनों फोन में 4870mAh की बैटरी होगी, 11 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग होगी तो 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग होगी।
  • ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर है।
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • कलर: सनराइज सिटी, स्टारी नाइट ब्लैक और ओएसिस ग्रीन कलर है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments