Home Tech & Gadget खुशखबरी! Uber बुक करने पर मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा?

खुशखबरी! Uber बुक करने पर मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा?

0
खुशखबरी! Uber बुक करने पर मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Uber Offering Cheaper Rides to Amazon Prime members: ई-कॉमर्स साइट Amazon अपने प्राइम मेंबर्स को कई तरह की सुविधाएं देती है। अमेजन की मेंबरशिप में संगीत और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे चीजें शामिल हैं। अब ये लाभ Amazon और इससे संबंधित सेवाओं तक सीमित नहीं हैं। अब अगर यूजर्स के पास प्राइम सब्सक्रिप्शन है तो वे उबर पर सस्ती राइड का मजा भी ले सकेंगे।

 

अमेजन प्राइम मेंबर्स Uber से बुक कर सकते हैं सस्ते में राइड 

अमेजन और उबर ने हाल ही में उबर पर राइड बुक करते समय अमेजन प्राइम सदस्यों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए अपनी साझेदारी के दूसरे चरण की घोषणा की है। अमेजन प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड राइड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है जब वे अमेजन पे का उपयोग कर पेमेंट करते हैं। कैशबैक को अमेजन और उबर दोनों के लिए यूज किया जा सकेगा।

 

तगड़ा मौका! 9000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ Realme का 8GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन

 

5 प्रतिशत में से यूजर्स को 4 प्रतिशत उबर क्रेडिट के रूप में और 1 प्रतिशत अमेज़न पे कैशबैक के रूप में मिलेगा। यूजर्स इस कैशबैक का उपयोग भविष्य में उबर की सवारी पर पैसे बचाने और Amazon.in पर खरीदारी करते समय अधिक छूट का आनंद लेने के लिए कर सकते हैं। प्राइम मेंबर्स अपने अमेज़न पे वॉलेट को उबर से जोड़कर आसानी से इस लाभ का उपयोग कर सकते हैं। 

 

FREE में Aadhaar Update कराने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक नहीं देने होंगे पैसे

 

Uber-Amazon Pay ऑफर से जुड़ी जरूरी डिटेल

इस नए ऑफर के साथ, अमेज़न प्राइम मेंबर्स को हर महीने मुफ्त ट्रिप के लिए UberPremier की कीमत पर UberPremier का कॉम्प्लिमेंट्री राइड अपग्रेड मिलता है। साथ ही, प्राइम यूजर्स को हर महीने तीन राइड (20 रुपये प्रति राइड) पर 60 रुपये तक का 20% डिस्काउंट मिल सकता है। यह उबर ऑटो, मोटो, रेंटल और इंटरसिटी पर मान्य है।

[ad_2]

Source link