ऐप पर पढ़ें
एकलव्य जगल ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण के दौरान शॉर्ट-ट्रैक आइस स्केटिंग इवेंट (15-19 आयु वर्ग) में दो स्वर्ण पदक जीते। गुलमर्ग में 10-14 फरवरी तक हुए खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 में युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एकलव्य जगल ने भी शॉर्ट-ट्रैक आइस स्केटिंग इवेंट में दमदार प्रद्रशन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
एकलव्य जगल स्केटिंग के खेल में भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं क्लास में पढ़ने वाले जगल ने 8 अलग-अलग राज्यों के 28 स्केटर्स के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। बता दें कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उन्होंने पहली बार हिस्सा लिया था और उन्होंने पहली ही बार में दो गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया है।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 के तीसरे संस्करण में देश भर के 1,500 से अधिक एथलीटों ने 11 विंटर गेम्स में भाग लिया। खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अल्पाइन स्कीइंग, कर्लिंग, बॉबस्ले, स्केलेटन, स्नोशू, नॉर्डिक स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्की माउंटेनियरिंग, आइस स्केटिंग, आइस हॉकी और बैंडी जैसे खेल शामिल थे।
IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 31 मार्च से होगा धूम-धड़ाका; धोनी
एकलव्य जगल पिछले 7 सालों से लगातार नेशनल शॉर्ट ट्रैक आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत रहे हैं। इसके अलावा एकलव्य ने कई अंतरराष्ट्रीय आइस स्केटिंग कार्यक्रमों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। एकलव्य ने जनवरी 2020 में सिंगापुर में आयोजित दक्षिण पूर्व एशिया ओपन ट्रॉफी में कांस्य पदक जीता था।