Saturday, February 1, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetखेलो 'मेड इन इंडिया' बैटल रॉयल गेम Underworld Gang wars, ऐसे मिलेगा...

खेलो ‘मेड इन इंडिया’ बैटल रॉयल गेम Underworld Gang wars, ऐसे मिलेगा सीक्रेट ऐक्सेस


ऐप पर पढ़ें

देश की गेमिंग कम्युनिटी में सबसे बड़ा बदलाव बैटल रॉयल गेम्स की लोकप्रियता के बाद आया है और अब देसी गेम डिवेलपमेंट स्टूडियो Mayhem की ओर से अच्छी खबर दी गई है। लंबे इंतजार के बाद देसी बैटल रॉयल गेम- Underworld Gang wars का ऐक्सेस चुनिंदा यूजर्स को दिया जा रहा है। अगर  आप भी यह गेम बाकियों से पहले खेलना चाहते हैं  तो आइए इसका तरीका जानते हैं।  

Underworld Gang wars को Mayhem studios की ओर से तैयार किया गया है और यह गेम लंबे वक्त से टीज किया जा  रहा है। स्टू़डियो की ओर से इस गेम का एक सिनेमैटिक  ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसमें गेम की झलक  दिखी  है और इसके लीड कैरेक्टर्स के अलावा कई हॉटस्पॉट्स भी दिखे हैं। इस गेम की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग शुरू की गई है और इसका हिस्सा बना जा  सकता है। 

BGMI गेम का किंग बन जाएंगे आप, सबसे ज्यादा डैमेज के लिए बेस्ट हैं ये 5 गन्स

70 लाख से ज्यादा  प्री-रजिस्ट्रेशंस

पिछले साल गेम की आधिकारिक घोषणा होने के बाद Underworld Gang wars (UGW) गेम को 70 लाख से ज्यादा बार प्री-रजिस्टर किया गया है। इस  AAA गेम्स के मेड इन इंडिया होने के चलते इसका ढेरों यूजर्स इंतजार  कर रहे हैं। इसके अलावा गेम में ऐसे मैप्स और उन जगहों पर खेलने का मौका मिलेगा, जो भारत का हिस्सा हैं। 

मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं तो रहें सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

इसलिए बीटा वर्जन में हो रही टेस्टिंग

गेमप्ले से जुड़ा फीडबैक गेमर्स से लेने के लिए इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है। महीने की शुरुआत में Mayhem studios  की ओर से फर्स्ट कम्युनिटी प्लेटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें ढेरों गेमिंग कंटेंट  क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। इनकी लिस्ट में डायनमो गेमिंग  (आदित्य  सावंत) और रॉनी (रोनोदीप दासगुप्ता) शामिल रहे। अगर आप इस गेम के क्लोज्ड बीटा वर्जन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments