Tuesday, November 12, 2024
Google search engine
HomeNationalखौफनाक: अवैध प्रेम प्रसंग की दास्तां, प्रेमी जोड़े ने पहले पार्टी एंजॉय...

खौफनाक: अवैध प्रेम प्रसंग की दास्तां, प्रेमी जोड़े ने पहले पार्टी एंजॉय की फिर बनाई रील, उसके बाद…


हाइलाइट्स

प्रेमिका के चार और प्रेमी के दो बच्चे हैं
बाड़मेर के ग्रामीण थाना इलाके की घटना
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आ गए सकते में

बाड़मेर. सुसाइड कैपिटल के रूप में तब्दील हो रहे बाड़मेर (Barmer) में हाल ही में एक प्रेमी जोड़े की ओर से की गई आत्महत्या (Mass Suicide) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां तीन दिन पहले प्रेमी जोड़े ने सामूहिक आत्महत्या कर सनसनी फैला दी थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस प्रेमी जोड़े ने मौत को गले से लगाने से पहले न केवल शराब पार्टी की थी बल्कि दोनों ने अपनी रील भी बनाई. बाद में उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर मौत को गले लगा लिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके के आटी गांव में सामने आई थी. यहां एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. उनकी शिनाख्त मघी बाई पत्नी भूपाराम (25) और माधाराम (26) के रूप में हुई थी. मघी बाई कलानियों का तला बुठ जेतमाल की थी औ उसका पीहर तारातरा है. वहीं मृतक माधा राम इंडारा आटी का रहने वाला था.

प्रेमी की पत्नी छोड़कर चली गई थी
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों ही शादीशुदा थे. दोनों के दोनों के बच्चे हैं. लेकिन दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाहोत्तर इन संबंधों पर उनके परिजनों ने कई बार आपत्तियां जताई थी और उनको समझाया था. लेकिन वे नहीं मानें. इसके कारण दोनों के परिवारों में आपसी विवाद रहता था. बताया जा रहा है कि कि मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर दो दिन पहले ही पीहर चली गई थी. इस पर उसने धोरीमन्ना थाना की बाछड़ाऊ चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. मघी बाई के चार बच्चे हैं तो और माधा राम के दो बच्चे हैं.

आपके शहर से (बाड़मेर)

फांसी का फंदा लगाकर दे दी थी जान
पत्नी के घर छोड़कर चले जाने के बाद माधा राम अपनी प्रेमिका के पास पहुंची. वहां दोनों ने पहले शराब पार्टी की. फिर दोनों ने रील बनाई. उसके बाद उसे माधाराम ने अपने इंस्टाग्राम के एकाउंट पर अपलोड किया. बाद में दोनों ने मौत का खौफनाक रास्ता चुनते हुए फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में दोनों शव नीचे उतारे. बाद में बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया था.

Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news, Suicide Case



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments