पटना. बिहार की राजधानी पटना के एक बड़े सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के साथ गंदी हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बीएन कॉलेजिएट स्कूल की है. यहां के एक शिक्षक पर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर स्कूल की साथ छात्राओं ने कुछ छात्रों के साथ गांधी मैदान के पास स्थित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचकर इसकी शिकायत की. छात्र-छात्राओं ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान और आवेदन भी दिया डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्य टीम भी गठित कर दी है.
पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने माना कि यह एक संवेदनशील मामला है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जांच कमेटी में तीन महिला पदाधिकारी अभिलाषा सिन्हा, आभा प्रसाद और पूनम कुमारी को रखा गया है. जांच टीम को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही आरोपी शिक्षक पर नियमानुसार, सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी ओर इस मामले एक और जानकारी सामने यह आई है कि पीड़ित छात्राओं ने डायल-112 पर शिकायत करने की बात कही है. लेकिन, जब कोई पुलिस एक्शन नहीं हुआ और मामले को दबाकर खत्म करने कोशिश की जाने लगी तो छात्राएं अपने परिजनों के साथ डीएम आवास पहुंचीं. इसके बाद जिला नियंत्रण कक्ष से मजिस्ट्रेट पहुंचे और छात्राओं से आवेदन लिया. इसके बाद सभी छात्राएं परिजनों के साथ घर लौट गईं.
छात्राओं के आरोप के अनुसार, आरोपी टीचर कुछ टॉपिक को समझाने के बहाने क्लास में ले जाते और फिर पकड़कर हग करने लगते. हमको टाइम दो, कहते और गंदी-गंदी हरकत करते थे. आई लव यू बोलते थे. इतना ही नहीं साथ में घूमने के लिए भी कहते थे. हम लोगों ने उनका विरोध भी किया लेकिन, स्कूल प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया और उल्टा पीड़ित छात्राओं पर ही एक्शन लेने की बात कही गई.
हालांकि, स्कूल की प्राचार्य विजयलक्ष्मी रानी की मानें तो मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर यह मामला उनके संज्ञान में आया होता तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होती. आरोप लगाने वाली लड़की बुधवार को क्लास से अनुपस्थित थी. अब देखना होगा इस पूरे मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद जांच टीम क्या रिपोर्ट सामने लाती है. अगर शिक्षक पर आरोप सही हैं तो क्या कार्रवाई होती है और अगर नहीं तो क्या यह कोई साजिश है?
.
Tags: Bihar News, Molestation, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 20:01 IST