
[ad_1]
हाइलाइट्स
आप घर पर रखी चीजों से क्लीनिंग सॉल्यूशन बना सकते हैं.
ईनो, टूथपेस्ट और नींबू की मदद से आपका स्टोव चमक उठेगा.
Tips To Clean Gas Burner-Stove Top: घर में किचन की सफाई सबसे जरूरी होता है. सारी सफाई तो आसानी से हो जाती है लेकिन गैस चूल्हे को साफ करना काफी मेहनत का काम लगता है. इन पर दूध, सब्जियां, आटा, तेल आदि रोज ही गिरते हैं जिस वजह से सप्ताह में कम से कम एक दिन इसकी अच्छी तरह सफाई करना बेहद जरूरी होता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप बहुत ही आसान तरीकों से गैस बर्नर और गैस स्टोव को किस तरह साफ कर सकते हैं.
गैस बर्नर व स्टोव साफ करने का सिंपल तरीका
– सबसे पहले आप गैस बर्नर को निकालें और बड़े से भगोने में रखें. इसमें उबला पानी डालें. ध्यान रहें कि बर्नर पूरी तरह से डूबा हुआ रहे.
– अब बर्नर वाले बर्तन में एक सैशे ईनो डालें. ऐसा करने से बर्नर के छेद का ब्लॉकेज अपने आप साफ हो जाएगा.
– अब स्टोव टॉप पर बर्नर के आसपास की गंदगी वाली जगह पर गर्म पानी डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब आपको अपना डीआईवाई सॉल्यूशन बनाना है.
– डीआईवाई सॉल्यूशन बनाने के लिए आप एक नींबू काट लें और उसे हाथ में लें. अब सफेद रंग का टूथपेस्ट अच्छी मात्रा में नींबू पर लगाएं. अब आप पेस्ट पर ईनो छिड़क लें.
– अब गंदगी वाली जगहों पर इस नींबू को धीरे धीरे रगड़ते जाएं. आप देखेंगे कि ये कुछ ही देर में साफ और चमकने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: स्विच बोर्ड हो गए हैं काले-गंदे और चिकने, 5 तरीकों की लें मदद, चुटकियों में हो जाएंगे नए जैसे क्लीन
– इस तरह आप इस सॉल्यूशन को कुछ देर के लिए स्टोव टॉप पर लगा रहने दें. अगर आपका स्टोव स्टील का है तो आप इसे स्टील के स्कॉच से भी रगड़ सकते हैं. कांच का है तो केवल स्टील वाली जगह पर ही इससे रगड़ें.
– अब आप टूथ ब्रश की मदद से कॉर्नर एरिया को रगड़ते हुए वहां की गंदगी को साफ कर दें. इस तरह सारी गंदगी स्टोव से निकल जाएगी.
इसे भी पढ़ें : पूजा के बर्तन हो गए हैं काले, गंदे और चिपचिपे, मिनटों में होंगे साफ, अपनाएं ये 4 सबसे सिंपल उपाय
– अब आप टिश्यू पेपर की मदद से स्टोव को पोछकर सुखा लें और फिर गीले कपड़े से साफ कर दें.
– अब पानी में रखे बर्नर का एक एक कर निकालें और ब्रश की मदद से इन्हें भी साफ कर लें. इस तरह ये भी चमक उठेंगे. अब आप रनिंग वॉटर से इसे धो लें और पोछ लें. बर्नर और स्टोव दोनों चमकने लगेंगे.
– इस तरीके से बहुत ही आसानी से बर्नर और गैस स्टोव साफ हो जाएगा. सफाई के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि बर्नर वाली जगह में मौजूद छेद के अंदर कुछ न जाए. वरना ये ब्लॉक हो सकता है और समस्या हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 07:14 IST
[ad_2]
Source link